धनबाद: धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस में दो माह पूर्व महिला की सोने की चेन लूटने वाला पल्लू डोम धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो से पकड़ा गया. रेल पुलिस के अनुसार पल्लू डोम छाइगद्दा का रहने वाला है.
उसके खिलाफ जीआरपी व आरपीएफ के अलावा जिला के थानों में दो दर्जन से अधिक मामला दर्ज है. गुरुवार को पूर्वा एक्सप्रेस में किसी यात्री की संपत्ति उड़ाने की कोशिश में था. तभी वह पकड़ा गया.
एसपी से मिले आरपीएफ कमांडेंट
शुक्रवार को आरपीएफ के कमांडेंट एचएम तिवारी धनबाद एसपी अनूप टी मैथ्यू से मिले और एक-दूसरे के क्षेत्र में हो रहे आपराधिक घटनाओं पर विचार-विमर्श किया. साथ ही, अपराधियों की सूची एक-दूसरे को सौंपने की बात कही गयी. जिला व रेल के अपराधी एक-दूसरे के क्षेत्र में क्राइम करते हैं. कमांडेंट के साथ धनबाद आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर डीके सिंह भी मौजूद थे.