27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..और इधर तेज हुई राजनीति

एनएच कार्यालय के समक्ष भाजपा का धरना आज कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया नौटंकी का आरोप धनबाद: सड़कों की बदहाली पर राजनीति तेज हो गयी है. इस मुद्दे पर कांग्रेस एवं भाजपा आमने-सामने आ गयी है. वहीं भाजपा में इस मुद्दे पर अंतर्कलह भी तेज है. संसद में कितनी बार उठाया मामला : मन्नान मंत्री […]

एनएच कार्यालय के समक्ष भाजपा का धरना आज

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया नौटंकी का आरोप

धनबाद: सड़कों की बदहाली पर राजनीति तेज हो गयी है. इस मुद्दे पर कांग्रेस एवं भाजपा आमने-सामने आ गयी है. वहीं भाजपा में इस मुद्दे पर अंतर्कलह भी तेज है.

संसद में कितनी बार उठाया मामला : मन्नान

मंत्री मन्नान मल्लिक ने सांसद पीएन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें एनएच की बदहाली का मामला संसद एवं एनएचएआइ अधिकारियों के समक्ष उठाना चाहिए. छोटे-छोटे मामले में पत्र लिख कर मीडिया में जारी करने वाले सांसद बताये कि इस मुद्दे पर उन्होंने पत्र लिखा या संसद में उठाया. जब मरम्मत कार्य स्वीकृत हो गया तब धरना की घोषणा कर क्या बताना चाहते हैं. जनता सब समझ चुकी है.

धनबाद को पूंछ बना दिया मंत्री ने : सांसद

सांसद पीएन सिंह ने एनएच 32 के मरम्मत संबंधी दावा पर कहा कि मंत्री मन्नान मल्लिक ने धनबाद को रामगढ़-बोकारो की पूंछ बना दी है. बोकारो से रामगढ़ के बीच जगह-जगह काम हो रहा है. धनबाद में क्यों नहीं काम हो रहा. मल्लिक धनबाद को मुंह बनवायें न कि पूंछ. जैसे हेमंत सरकार में मन्नान मल्लिक को 11 वें नंबर पर दिखाया जाता है, उसी तरह धनबाद भी पीछे हो गया है.

भाजपा की नहीं हैं मेयर : सांसद ने कहा कि मेयर इंदु देवी भाजपा की नहीं है. मंत्री मन्नान मल्लिक को अपना सामान्य ज्ञान सुधार लेना चाहिए. मेयर के पति रामधीर सिंह बसपा में हैं न कि भाजपा में. मेयर की बहन कुंती देवी जरूर भाजपा में हैं. मेरी जानकारी में मेयर इंदु देवी स्वयं किसी दल में नहीं हैं. अगर मंत्री को शहर एवं तालाबों की सफाई कराने का अधिकार नहीं है तो छठ के समय निरीक्षण करने क्यों निकले थे. मंत्री कुछ काम करें तथा धनबाद के भूगोल की जानकारी लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें