धनबाद: यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (यूएनडीपी) के पब्लिक सर्विस अवार्ड 2013 के लिए धनबाद जिला का चयन हुआ है. भारत में वर्ष 2009 में पहली बार ऑनलाइन पेंशन योजना को सफलता पूर्वक लागू कराने के लिए धनबाद जिला प्रशासन को यह पुरस्कार मिलेगा.
साउथ एशिया के विभिन्न देशों के कैटगरी में पहला स्थान थाइलैंड को तथा दूसरा स्थान धनबाद को मिला है. जून माह में यह पुरस्कार बहरीन की राजधानी में दिया जायेगा. उपायुक्त प्रशांत कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि यह पूरे धनबाद ही नहीं बल्कि झारखंड एवं देश के लिए भी गर्व की बात है.
धनबाद को पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है. धनबाद के तत्कालीन उपायुक्त एवं वर्तमान में राज्य के खाद्य, आपूर्ति सचिव अजय कुमार सिंह ने वर्ष 2009 में पहली बार ऑनलाइन पेंशन योजना शुरू करायी थी. लगभग 43 हजार पेंशनधारियों का बैंक में बचत खाता खुलवा कर हर माह ऑनलाइन पेंशन राशि भेजने का कार्य शुरू हुआ. बाद में इस योजना को पूरे राज्य में लागू किया गया. राष्ट्रीय स्तर पर भी इस योजना को सराहा गया एवं विभिन्न प्रांतों में इसे लागू किया गया.
पूरी व्यवस्था ही बदल गयी : ऑनलाइन पेंशन योजना लागू करने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, नि:शक्त पेंशन एवं राज्य पेंशन योजना के लाभुकों की सूची को कंप्यूटरीकृत किया गया. बिचौलिये की भूमिका समाप्त की गयी. अब हर माह की सात तारीख को पेंशन राशि लाभुकों के खाते में जाती है. इस दौरान डीआइओ महेंद्र नारायण सिंह, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा भी मौजूद थी.