धनबाद: झारखंड प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुमार जयमंगल उर्फ अनपू सिंह ने कहा है कि कांग्रेस व यूपीए सरकार ने लोगों को अधिकार व सम्मान दिलाया है. यूपीए वन व टू के कार्यकाल में गरीब व युवाओं के हित में कानून बनें और उस पर अमल हुआ.
वे गोविंदपुर, बरवाअड्डा, शहर के कंबाइंड बिल्डिंग चौक, बैंक मोड़, पुटकी व लोहपिट्टी में गुरुवार को विकास रथयात्र के साथ नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे.
अनूप के साथ सगंठन के प्रदेश प्रभारी हरीश पवार, धनबाद लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज, कांग्रेस नेता संतोष सिंह, अभिषेक सिंह आदि थे.
धनबाद शहर में विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष चंदन पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विकास रथ यात्र का स्वागत किया. अनूप ने कहा कि मनरेगा, सूचना के अधिकार, रोजगार गारंटी, शिक्षा के अधिकार, खाद सुरक्षा अधिनियम, सम्मान का अधिकार, मकान का अधिकार, पेंशन योजना समेत दर्जनों जनिहत की योजनाएं कांग्रेस व यूपीए सरकार की देन है. युवक कांग्रेस केंद्र की योजनाओं से जनता को अवगत करा रही है. जनता विपक्ष के झांसें में नहीं आये. रथयात्र के साथ अनूप बाइक से चल रहे हैं. बेरमो में रात्रि विश्रम के बाद यात्र शुक्रवार को बोकारो, सिल्ली, जमशेदपुर, सरायकेला होते हुए 17 को रांची में संपन्न होगी.