धनबाद: जिले में कुल 993 रिक्त पदों पर सहायक शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसमें आधे पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित किये गये हैं. इस तरह पारा शिक्षक के लिए 496 एवं अन्य उम्मीदवारों के लिए 497 पद रिक्त हैं. उर्दू शिक्षकों के लिए कुल 224 पद रिक्त हैं. इसमें पारा के लिए 112 एवं अन्य के लिए 112 पद रिक्त हैं. इन्हीं रिक्त पदों पर नियुक्तियां होंगी.
नियुक्ति के लिए आवेदन डीएसइ कार्यालय में जमा करना है. 14 दिसंबर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है. आवेदन स्पीड पोस्ट निबंधित डाक के माध्यम से भेजना है. डीइओ सह डीएसइ धर्म देव राय ने बताया कि सहायक एवं उर्दू सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति प्रक्रिया एक महीने में पूरी हो जायेगी. मामले में विज्ञापन का आदेश मिला है.
रिक्त हैं 1986 पद : प्रारंभिक विद्यालयों में 1-5 वीं 6-8 वीं कक्षा में शिक्षक बनने के लिए जे-टेट की परीक्षा हुई थी. हालांकि जिले में मैट्रिक प्रशिक्षित करीब 1,644, बीएससी प्रशिक्षित 80, बीए प्रशिक्षित 39, प्रधानाध्यापक 223 समेत कुल लगभग 1986 पद रिक्त हैं. जिले में कुल 4793 अभ्यर्थी जे-टेट परीक्षा में सफल रहे हैं. इसमें पहली से पांचवीं कक्षा के 1725 अभ्यर्थी सफल हैं एवं छठी से आठवीं कक्षा के 3068 अभ्यर्थी शामिल हैं.