27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए नौ का चयन

धनबाद:दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को 23वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस एवं 18वां जिला स्तरीय बाल अधिकार कांग्रेस 2015 का आयोजन किया गया. इसमें 49 स्कूलों से 212 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का मुख्य विषय ‘मौसम और जलवायु को समझें’ था. इसके अंतर्गत छह उप विषय थे, जिसमें ‘हमारे चारों ओर के मौसम’, ‘मानवीय […]

धनबाद:दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को 23वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस एवं 18वां जिला स्तरीय बाल अधिकार कांग्रेस 2015 का आयोजन किया गया. इसमें 49 स्कूलों से 212 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का मुख्य विषय ‘मौसम और जलवायु को समझें’ था. इसके अंतर्गत छह उप विषय थे, जिसमें ‘हमारे चारों ओर के मौसम’, ‘मानवीय गतिविधियों का मौसम और जलवायु पर प्रभाव’, ‘मौसम जलवायु और पर्यावरण प्रणाली’, ‘मौसम जलवायु और कृषि’, ‘मौसम जलवायु-समाज और संस्कृति’ एवं ‘मौसम जलवायु और स्वास्थ्य’ थे.

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सिंफर के प्रभारी निदेशक प्रो एके घोष थे. उन्होंने आबो-हवा और जलवायु के अंतर को बताते हुए कहा कि आज क्या है, कल क्या था और कल क्या होगा. इस गहराई में जाकर डाटाबेस तैयार कर साइंस को परख कर आगे बढ़ने का प्रयास करें. विशिष्ट अतिथि डीइओ डीडी राय ने कहा कि साइंस व्यक्ति को श्रेष्ठ जीवन के लिए ओतप्रोत करता है. धनबाद को ग्रीन सोसाइटी बनाने में बाल वैज्ञानिकों की अहम भूमिका होनी चाहिए. वहीं समापन समारोह के मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने कहा कि मार्श मिशन में भारत लीडिंग देश रहा है. कई योजनाएं अभी मिशन मोड में हैं. यह समय खुद को क्रिएट करने का है. इस समय का सदुपयोग करें. आप बच्चों को जागरूक होना होगा. आप कैसे सीखते हैं, यह महत्वपूर्ण है. इस दौरान सभी अतिथियों एवं प्राचार्य केबी भार्गव ने सभी प्रतिभगियों के लिए प्रतिभागिता प्रमाणपत्र का वितरण किया. इसके अलावा नौ प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ, जिन्हें भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में ‘शिक्षाकृति’ स्मारिका का विमोचन अतिथियों ने किया.

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कल : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 29 नवंबर को सरस्वती विद्या मंदिर गिरिडीह में होगी. इसमें चयनित प्रतिभागियों को शामिल होना है. मौके पर उप प्राचार्या शर्मीला सिन्हा समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे. कार्यक्रम में डीपीएस की छात्राआें ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बांध दिया.

यह भी रहे मौजूद : डॉ शैलेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ बीबी दत्ता, डॉ एलबी सिंह, डॉ पीएसएम त्रिपाठी, डॉ एच बंदोपाध्याय, डॉ एलएल नायक, डॉ एसके मंडल, डॉ सोमा गिरि, डॉ ए वर्णवाल, नीरज कुमार, शैलेंद्र कुमार शर्मा, राम सिंह, अभिषेक कुमार, आरडी शर्मा, एसके सिन्हा, एस मोदक, एमपी सिंह, एमएम श्रीवास्तव, आइएम सिंह, एके सिंह आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें