तोपचांची. तोपचांची थाना क्षेत्र के अमराबेड़ा गांव में सोमवार की रात सात बजे झुंड से भटके एक हाथी ने 65 साल की महिला कुखिया देवी को पैरों से कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर गांव में दहशत है. लोग आग जला कर रतजगा कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बड़ा हाथी पहाड़ी के रास्ते से गांव में घुस आया.
उस वक्त चापाकल में पानी भर रही धनंजय महतो की मां कुखिया देवी (65) को रौंद डाला. रात आठ बजे रेंजर गोरखनाथ यादव, फॉरेस्टर अशोक सिंह, थानेदार डीडी राम, सअनि राजेंद्र चौधरी दल-बल समेत गांव पहुंचे. इधर, नेरो, डोमनपुर, खुरडीह, नीमटांड़, गोरगोरो, गोरमारा, कुर्मीटांड़, चरकीपहाड़ी, गंगापुर, लक्ष्मणपुर, कोटालअड्डा, ब्राम्हणडीहा, मोढ़ाडीह आदि गांवों में ग्रामीण सड़कों पर टायर जला कर रतजगा कर रहे हैं.
कुछ गांवों में पटाखे फोड़े जा रहे हैं, ढोलक बजाया जा रहा है ताकि हाथी आवाज सुन कर भाग जाये.
ग्रामीणों ने बहा दी महुआ शराब : नेरो गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब गांव में एक शराब विक्रेता ने शराब अपने घर के पिछवाड़े में छिपा दी.
बताया जाता है कि हाथी को महुआ की गंध पसंद है और वह उस ओर आने लगता. इसलिए शराब को उसने छिपा दिया. लेकिन ग्रामीणों को इसकी गंध लगी तो विक्रेता को कोसा और शराब को दूर नाला में बहा दिया. इसके बाद निकट में आग जला कर वहीं बैठ गये.