11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर मारपीट के साथ हुआ ब्रेक अप

धनबाद: आज दोनों के ब्रेक अप का दिन था. वे तय कर के आये थे. लेकिन ब्रेक अप तमाशा बन गया. महिला कॉलेज के सामने लुबी सकुर्लर रोड पर सोमवार को गांधी नगर के प्रेमी-युगल भिड़ गये. गाली-गलौज व मारपीट होने लगी. प्रेमी ने प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी. प्रेमिका भी जहां तक संभव […]

धनबाद: आज दोनों के ब्रेक अप का दिन था. वे तय कर के आये थे. लेकिन ब्रेक अप तमाशा बन गया. महिला कॉलेज के सामने लुबी सकुर्लर रोड पर सोमवार को गांधी नगर के प्रेमी-युगल भिड़ गये. गाली-गलौज व मारपीट होने लगी. प्रेमी ने प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी. प्रेमिका भी जहां तक संभव हुआ पीटने से बाज नहीं आयी. दोनों ओर से गुत्थम-गुत्थी हो रही थी. काफी भीड़ लग गयी थी. प्रेमिका रोती रही. एसपी आवास से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये.
प्रेमी पर डंडे बरसने लगे. प्रेमी नरम पड़ा. दोनों एक-दूसरे की गलती बता रहे थे. महिला थानेदार अगुस्टिना लकड़ा भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गयी. प्रेमी-प्रेमिका को थाना ले जाने लगी. प्रेमिका थानेदार से भिड़ गयी. गाड़ी में बैठने को तैयार नहीं थी. थानेदार का हाथ पकड़ लिया. विरोध जताने लगी. पुलिस सख्ती के बाद दोनों नरम पड़े व महिला थाने के जीप में बैठे. महिला थाना से लड़की के पिता को फोन किया गया.

पिता आनन-फानन में महिला थाना पहुंचे. बेटी थाना में रो रही थी. पिता अपनी बेटी को समझाने के बजाय पुलिस वाले से ही भिड़ गये, हल्ला करने लगे. लड़के के अभिभावक को भी बुलाया गया. बाद में दोनों को थाना से ही छोड़ दिया. मामला यह है कि दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. किसी बात को लेकर मतभेद हो गया. दोनों आज मिलकर अपनी प्रेमलीला को समाप्त करने वाले थे. बातचीत चल रही थी. इसी दौरान मोबाइल को लेकर विवाद बढ़ा. लड़की को लड़के ने ही मोबाइल दिया था, जिससे दोनों बातचीत करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें