धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने लोगों से मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है. सोमवार को इंडोर स्टेडियम में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि जिस तरह से दशहरा, दीपावली में आम जनों का सहयोग मिला.
उसी तरह का सहयोग मुहर्रम में भी करें. गोविंदपुर नागरिक शांति समिति के सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा कि जीटी रोड को छोड़ कर पलटनटांड़ मैदान में अखाड़ा निकालने की परंपरा शुरू हुई है, वह काबिले तारीफ है. इसके लिए जल्द ही प्रशासनिक अनुमति दी जायेगी. उन्होंने शांति समिति की बैठक में लिये गये निर्णय का अनुपालन कड़ाई से कराने का निर्देश दिया और कहा कि अखाड़ा दलों को हर तरह का सहयोग मिलेगा.
तीन सौ अखाड़ों को लाइसेंस
एसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि जिले में तीन सौ अखाड़ों को लाइसेंस निर्गत किया गया है. कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखने में जन सहयोग जरूरी है. कहा कि थाना स्तर पर जुलूस के निर्धारित रूट का उल्लंघन नहीं करें. बैठक का संचालन एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास ने किया. बैठक में एसी विनय कुमार राय, माडा एमडी एसएन उपाध्याय, एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार, राज कुमार सिन्हा, रामा शंकर सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे. बैठक में जिला शांति समिति के अशोक गिरि, शमशेर आलम, मुन्ना सिद्दिकी सहित कई मौजूद थे.