10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शन: बीसीसीएलकर्मी की मौत के बाद आश्रित के नियोजन को लेकर आंदोलन, शव लेकर पीओ कार्यालय घेरा

भौंरा: नियोजन की मांग को ले पूर्वी झरिया क्षेत्र के दक्षिण कोलियरी में कार्यरत टंडेल अनिल राय (51) का शव भौंरा कोलियरी पीओ कार्यालय के समीप रख कर शनिवार की रात से दिया जा रहा है धरना रविवार को उस समय घेराव में बदल गया, जब पीओ ने नियोजन देने में असमर्थता जतायी. भू राजस्व […]

भौंरा: नियोजन की मांग को ले पूर्वी झरिया क्षेत्र के दक्षिण कोलियरी में कार्यरत टंडेल अनिल राय (51) का शव भौंरा कोलियरी पीओ कार्यालय के समीप रख कर शनिवार की रात से दिया जा रहा है धरना रविवार को उस समय घेराव में बदल गया, जब पीओ ने नियोजन देने में असमर्थता जतायी. भू राजस्व व खेल मंत्री अमर बाउरी ने दूरभाष पर डीपी से वार्ता की, जिसमें नियोजन पर सहमति बनी. तब परिजन शव लेकर चंदनकियारी के लिए रवाना हुए. मालूम रहे कि चंदनकियारी-बोकारो मार्ग पर रात आठ बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से अनिल राय की मौत हो गयी थी.

वार्ता में नियोजन पर बनी सहमति
घेराव की सूचना पर रविवार सुबह पीओ आरएस चौधरी कोलियरी पहुंचे और नेताओं से वार्ता की. वार्ता में मृतक के परिजन को नियोजन देने में असमर्थता जतायी. उसके बाद परिजनों व नेताओं ने हंगामा करते हुए पीओ का घेराव किया. इसी दौरान भू राजस्व व खेल मंत्री अमर बाउरी ने दूरभाष पर डीपी से वार्ता की. प्रबंधन ने एक सप्ताह के अंदर सभी कागजात प्रस्तुत करने पर मृतक के परिजन को नियोजन देने का आश्वासन दिया.

आश्रित को सरफेस में काम देने पर भी सहमति बनी. प्रबंधन ने दाह संस्कार के लिए तत्काल 20 हजार रुपये नगद व शव जलाने के लिए लकड़ी, कोयला की व्यवस्था की. वार्ता में पीओ आरएस चौधरी, शैलेंद्र कुमार, आनंद प्रकाश, यूनियन के कालीचरण यादव, रंजय कुमार, फूलबदन धोबी, सुरेंद्र सिंह,मौसम महांति, संजय महथा,दुर्गा रजवार, मुख्तार अहमद, राजू यादव, आरपी सिंह आदि थे. मृतक अपने पीछे पत्नी आदार देवी, चार पुत्र व एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें