धनबाद: विश्व मलेरिया दिवस पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से रैली निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में शामिल बीएसएस बालबाड़ी मध्य विद्यालय के बच्चों ने शहर का भ्रमण किया. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ जीसी वर्मा ने कहा कि रैली सुबह नौ बजे शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हरी झंडी दिखा कर निकाली गयी. साथ में पीएचसी प्रभारी डॉ आलोक विश्वकर्मा समेत सहिया समेत अन्य थे. बीएसएस बालबाड़ी मिडिल स्कूल में क्वीज कराया गया.
इसमें प्रथम रूपा कुमारी, द्वितीय कृति कुमारी व तृतीय नेहा कुमारी को पुरस्कृत मिला. मौके पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह, शिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, अरुण चंद्र मंडल, ओंकार नाथ मिश्र, अमरजीत कुमार व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
घर की सफाई करें, पानी न जमने दें : डॉ विश्वकर्मा ने कहा कि रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. लोग अपने घर की सफाई रखे. पानी न जमने दें. ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें. मच्छर न पनपने दें. मच्छरदानी का प्रयोग करें. कहा कि टुंडी व तोपचांची क्षेत्र में मलेरिया का प्रकोप ज्यादा रहता है. बाइक से सुपरवाइजरों से ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कराया जा रहा है, ताकि मलेरिया को रोका जा सके.