धनबाद: छात्रों को कॅरियर संबंधी जानकारी देने के लिए प्रभात खबर द्वारा कॅरियर काउंसेलिंग कराया जाता है. 1 व 2 जून को प्रभात खबर और रेडियो धूम द्वारा इंडोर स्टेडियम कला भवन में कॅरियर फेयर लगाया जा रहा है. फेयर में कोलकाता, दिल्ली, एनसीआर, पटना, चेन्नई, बेंगलुरु, जयपुर, देहरादून, भुवनेश्वर, पंजाब, रांची के शिक्षण संस्थान शामिल होंगे. फेयर के माध्यम से देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में छात्रों को दाखिला का मौका मिलेगा.
सौ से ज्यादा वोकेशनल, एकेडमिक व प्रोफेशनल कॅरियर कोर्स के चयन का अवसर प्रदान किया जायेगा. अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा संबंधी कॅरियर प्रोग्राम के बारे में स्टूडेंटस जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
कला वाणिज्य, विज्ञान के स्टूडेंटस के लिए ऑन स्पॉट काउंसेलिंग व एडमिशन का ऑफर है. फेयर में आइटी, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, लॉ, मेडिकल, पारा मेडिकल, डेंटल नर्सिग, साइकोथेरेपी, बायोटेक्नोलॉजी, एयर होस्टेज, हॉस्पीटेलिटी मैनेजमेंट, एडवरटाइजिंग, जर्नलिज्म, बीमा, बैकिंग, फाइनांस, रिटेल, टेलीकॉम, ट्रेवल एडं टूरिज्म समेत नये कोर्स की जानकारी दी जायेगी. फेयर में प्रवेश नि:शुल्क है. विजिटर के लिए आकर्षक पुरस्कार की व्यवस्था है. फेयर के लिए स्टॉल की बुकिंग जारी है. स्टॉल बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर 9771476708, 9304802082, 9162155780, 9491999969 पर संपर्क किया जा सकता है.