धनबाद : शहर के आद्या काली मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने आये. मां की अर्चना के बाद महाआरती की गयी. हरि मंदिर हीरापुर, हटिया काली मंदिर, पुराना बाजार काली मंदिर में भक्तों की लंबी कतार लगी. चिल्ड्रेन पार्क हीरापुर में पूजा पंडाल का उदघाटन मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने किया. श्री श्री श्यामा पूजा समिति द्वारा 36 सालों से यहां पूजा करायी जा रही है.
समिति के सूरज लाल ने बताया कि हर वर्ष यहां तीन दिवसीय काली मेला लगता है. काली मेला में दूर- दराज से भक्त आते हैं. इस साल चायपत्ती से मां की प्रतिमा बनायी गयी है.