धनबाद: कोई दर्जन भर बुंदेला बस के मालिक सुधीर सिंह (45) की बरवाअड्डा हवाई अड्डा के पास गुरुवार की रात सवा नौ बजे एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. गोली उनकी कमर में लगी. गोली लगने के बाद भी वह बाइक चलाते हुए घटनास्थल से पांच सौ मीटर दूर विज्ञान विहार कॉलोनी गये और बताया कि उन्हें गोली मार दी गयी है. आस-पड़ोस के लोग एसआइएस के मैनेजर उपेंद्र सिंह, युवा छात्र जागरण मंच के आशीष सिंह आदि उन्हें केंद्रीय अस्पताल ले गये. लेकिन थोड़ी देर बात उनकी मौत हो गयी. मौत का कारण अधिक रक्तस्नव बताया गया है. सुधीर सिंह का किसी से किसी तरह का कोई विवाद नहीं था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बरटांड़ से घर लौट रहे थे
सुधीर सिंह रोज की तरह बरटांड़ बस स्टैंड से हिसाब-किताब करके अपनी हीरोहोंडा साइन मोटरसाइकिल से बरवाअड्डा थानांतर्गत स्थित विज्ञान विहार कॉलोनी स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से एक मोटरसाइकिल से आ रहे दो हमलावरों ने गोली मार दी. गोली उनकी कमर में पीछे लग कर अंदर ही फंस गयी. इसके बाद हमलावर बरवाअड्डा की ओर निकल गये. दोनों ने हेलमेट लगा रखा था.
1998 से बस का कारोबार
मूल रूप से इटखोरी (चतरा) निवासी सुधीर सिंह पहली बार बस के कारोबार में 1998 से जुड़े. इसके बाद वह इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूर बनाते गये. उन्होंने बुंदेला नामक बस चलाना शुरू किया. उनकी बस धनबाद से पटना, हाजीपुर, सिवान, नालंदा चलती है. हाल में भी सुधीर सिंह ने एक बस खरीदी थी, जिसकी बॉडी फिलहाल बन रही है.
चार भाइयों में सबसे छोटे थे
काफी मिलनसार व मृदुभाषी सुधीर सिंह चार भाइयों में सबसे छोटे थे. बड़ा भाई राजेंद्र सिंह भी ज्ञान विहार कॉलोनी में रहते हैं. मंझला भाई शत्रुघ्न सिंह, संझला भाई सतराजीत सिंह हैं. सतराजीत रेल यूनियन लीडर हैं. सुधीर सिंह का केवल एक बेटा ही है. उसका नाम सुमित सिंह है. फिलहाल सुमित लॉ की पढ़ाई कर रहा है.