धनबाद: बीसीसीएल ही कोल इंडिया की एकमात्र कंपनी है जहां सबसे ज्यादा मजदूर संगठन है. बावजूद इसके उत्पादन बढ़ाने में सभी एक जुट रहते है. कंपनी के बीआइएफआर से बाहर निकालने में उनका भी हमेशा सहयोग मिलता रहा है. डीपी पीइ कच्छप ने बुधवार को स्थापना दिवस समारोह में ये विचार व्यक्त किये. इस मौके पर उन्होंने 162 कर्मियों को सम्मानित किया.
स्थापना दिवस पर दूसरे दिन भी कई कार्यक्रम आयोजित किये गये.
प्रगति की झलक दिखी : नेहरू कॉम्प्लेक्स प्रांगण में स्थापना दिवस के दूसरे दिन कंपनी की झलक दिखी. एरिया की ओर से स्टॉल लगाये गये. इनमें इकोलॉजिकल रिस्टोरेशन, नयी टेक्नोलॉजी व पुनर्वास योजनाओं का खाका पेश किया गया.
सीवी एरिया के स्टॉल में ड्रैग लाइन, डब्ल्यूजे एरिया ने स्पेशल टाइप वेंटिलेशन डोर, इजे में रुफ बोल्ट, लोदना में ड्रैग लाइन, बस्ताकोला में सेंट्रल वर्कशॉप चांदमारी, वाशरी डिवीजन में न्यू इनिशियेटिव, पुटकी में विस्थापन व पुनर्वास नीति, कुसुंडा में जीपीएस सिस्टम, सिजुआ में इकोलॉजिकल रिस्टोरेशन व कतरास में एकेडब्ल्यूएमसी मेगा प्रोजेक्ट की झांकी प्रदर्शित की गयी. डीपी, डीएफ अमिताभ साहा व डीटी अशोक सरकार ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
चित्रकारी में ये हुए पुरस्कृत : कुमारी निवेदिता, अनिता श्रीवास्तव, सुलेंद्र बेलदार, आरती कुमारी, वीरेंद्र कुमार, ममता सिन्हा, नारायण चंद्र दत्ता, स्वेता सिंह, आकंक्षा सिन्हा, देवांसी जैन, आर्या सिन्हा, लक्षिता धीर, वर्षा पाल, सुधांशु शेखर,सोनीक, प्रकृति,श्रीति देव, शुभोजित सेनगुप्ता, रूपेश प्रकाश ,अंकिता सिन्हा, जितेंद्र कुमार, अर्चिता सरकार, यासमिन, शुभेंदु बनर्जी, राहुल सिंह.
मार्शल आर्ट का प्रदर्शन : आंबेडकर स्कूल की ओरअनिल बासफोर व उनके ग्रुप ने से मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया. सुनील बांसफोर, विजय बांसफोर शामिल थे. आर्य व्यायामशाला कतरास की ओर से कला चंद बाउरी, राजकुमार बर्मन, काजल रुज ने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन किया. दयानंद कुमार ने छाती पर आठ मन का पत्थर तोड़वाकर प्रदर्शन किया.
कंबल वितरण : विप्स की ओर से मदर टरेसा लेप्रोसी केंद्र, जीवन नि:शक्त विद्यालय बस्ताकोला, दृष्टिहीन विद्यालय जगजीवन नगर, मूक बधिर विद्यालय बलियापुर में गरीब बच्चों के बीच खाद्य सामग्री व कंबल वितरण किया गया.
कौन-कौन मौजूद थे : डीटी अशोक सरकार, डीएफ अमिताभ साहा, सीएमएस डॉ सुभाष गुप्ता, चीफ पीआरओ आरआर प्रसाद, एस सूद, डीए यादव समेत अन्य.