17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ??? ???? ??????? ??? ????? ?? ??? ????? ?? ???????

थाना में खड़ा केरोसिन लदा टैंकर दे रहा हादसे को आमंत्रण-वाहन में लोड है 20 हजार लीटर केरोसिन-15 सितंबर को बाइपास से किया था जब्तफोटो है 3 निरसा 1 में संबंधित फोटो चिरकुंडा. मैथन ओपी परिसर में लगभग डेढ़ माह से खड़ा एक टैंकर हादसे को आमंत्रण दे रहा है. टैंकर में 20 हजार लीटर […]

थाना में खड़ा केरोसिन लदा टैंकर दे रहा हादसे को आमंत्रण-वाहन में लोड है 20 हजार लीटर केरोसिन-15 सितंबर को बाइपास से किया था जब्तफोटो है 3 निरसा 1 में संबंधित फोटो चिरकुंडा. मैथन ओपी परिसर में लगभग डेढ़ माह से खड़ा एक टैंकर हादसे को आमंत्रण दे रहा है. टैंकर में 20 हजार लीटर केराेसिन लोड है. ज्वलनशील पदार्थ होनेे के बावजूद प्रशासन इसके निष्पादन में गंभरीता नहीं दिखा रहा है. नियमत: किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ के पकड़े जाने के बाद उसका त्वरित निष्पादन जल्द करना जरूरी होता है, ताकि किसी प्रकार का हादसा न हो. ज्ञात हो कि मैथन पुलिस ने 15 सितंबर को बाइपास से टैंकर संख्या जेएच 17डी 8720 पकड़ा था. जांच में पता चला कि केरोसिन बंगाल बेचने के लिए भेजा जा रहा था. केरोसिन जनवितरण प्रणाली का था. निरसा के एमओ सुबोध सिंह ने मैथन ओपी में तेल व टैंकर मालिक अनूप सरिया, चालक गुंजन सिंह व खलासी सूरज रवानी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिला प्रशासन के स्तर पर इसका अधिग्रहण किया जाना है, लेकिन बिना आदेश का अधिग्रहण नहीं हो पा रहा है. एमओ श्री सिंह ने कहा कि उपायुक्त को पत्र भेजा जा चुका है. आदेश मिलते ही सरकारी दर पर बेचने की प्रक्रिया अपनायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें