धनबाद: धनबाद स्टेशन में मंगलवार का दिन यात्रियों के लिए अच्छा नहीं रहा. एक तो एलेप्पी सही समय पर नहीं चल रही है. दूसरे ब्लैक की सफाई नहीं हुई थी. इतना ही नहीं डबल डेकर का इंजन भी फेल हो गया.
लेट खुली ट्रेन : सफाई नहीं होने के कारण ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस में मंगलवार की शाम धनबाद स्टेशन में यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. ट्रेन शाम 4 : 25 के बदले शाम 6 बजे प्लेट फार्म नंबर दो से खुली. इस दौरान डेली पैसेंजरों ने ट्रेन में तोड़फोड़ भी की.
गार्ड को चढ़ने नहीं दिया और न ही उनकी बात सुनी. जब मामला बढ़ गया तो कुछ यात्री गार्ड के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गये, लेकिन तब तक आरपीएफ व जीआरपी आ गयी. किसी तरह मामले को नियंत्रित किया गया. इस दौरान कुछ यात्रियों ने गार्ड का बक्सा चढ़ा रहे पोर्टर के साथ भी मारपीट की. बताया जाता है कि यार्ड में पिट खाली नहीं होने से ट्रेन की सफाई नहीं हो सकी. मेंटेनेंस का काम भी नहीं हुआ.