27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ??? ???????? 2015 ??????00

आइएसएम में कॉन्सेटो 2015 संपन्न00 धनबाद. पिछले तीन दिनों से आइएसएम कैंपस में चल रहा कॉन्सेटो 2015 शनिवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन की शुरुआत संस्थान के लोअर ग्राउंड में विभिन्न रोबोटिक इवेंट्स के साथ हुई. जबकि अंतिम दिन की घोषित सेमिनार मैनेजमेंट हॉल में शुक्रवार को ही आयोजित कर ली गयी थी. उक्त […]

आइएसएम में कॉन्सेटो 2015 संपन्न00 धनबाद. पिछले तीन दिनों से आइएसएम कैंपस में चल रहा कॉन्सेटो 2015 शनिवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन की शुरुआत संस्थान के लोअर ग्राउंड में विभिन्न रोबोटिक इवेंट्स के साथ हुई. जबकि अंतिम दिन की घोषित सेमिनार मैनेजमेंट हॉल में शुक्रवार को ही आयोजित कर ली गयी थी. उक्त सेमिनार क्लाइमेट चेंज विषय पर आयोजित की गयी थी. कार्यक्रम में संस्थान के इनवायरमेंट इंजीनियरिंग की ओर से प्रस्तुत प्रजेंटेशन में मौजूदा दौर में मानसून के परिवर्तन उत्पन्न होने वाली बाधा के कारण, प्रभाव व समाधान पर विस्तार से चर्चा की गयी थी. लोअर ग्राउंड में कई इवेंट्स : अंतिम दिन कुल आठ इवेंट्स आयोजित हुई. इसमें माइनरो यूएनओ, टग -ओ- फेस्ट, रोबोट्रैथलन, रोबो ओलंपिक्स, मिशन इम्पॉशिबल, केस स्टडी (इनवायरमेंटल) रोबो वार तथा माउंटेन फॉल रोबोटिक्स इवेंट्स के तहत संस्थान व बाहर से आये तकनीकी संस्थानों के छात्रों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें