डीवीसी मैथन में सेमिनार का आयोजन अपने में सुधार लाकर भ्रष्टाचार को कम कर सकेंगे : पीके माजीफोटो है 31 निरसा 4 में मंचासीन अधिकारीमैथन. डीवीसी मैथन में शनिवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह समापन के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस सेमिनार का आयोजन प्रशासनिक भवन में किया गया. मुख्य अतिथि सीबीआइ एसपी पीके माजी ने कहा की भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हम सभी को प्रयास करना होगा. लोग अपने आप में सुधार लायेंगे तो भ्रष्टाचार में काफी हद तक कमी आ जायेगी. हम सभी को रिश्वत का डट कर विरोध करने की जरूरत है. कहा की भ्रष्टाचार एक सामाजिक बुराई है, इससे दूर रहने की जरूरत है. डीवीसी के परियोजना प्रमुख बीडी साहू ने कहा की लोग देश, राज्य व समाज के ध्यान में रख कर काम करें तो भ्रष्टाचार में कमी आयेगी. सतर्कता सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. वही केंद्रीय विद्यालय मैथन में भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया. कार्यक्रमों में ए देवनाथ, रवींद्र कुमार, बीके ममता, बीके पिंकी, डीजीएम बी नंदी, एस गुप्ता, एस चौररिया, एसबी सिन्हा, डॉ नारायण मित्रो, डी लहाड़ी, एम विजय कुमार आदि मौजूद थे. संचालन हिन्दी अधिकारी आशुतोष पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन सतर्कता अधिकारी बीसी कुजूर ने किया.
BREAKING NEWS
?????? ???? ??? ??????? ?? ?????
डीवीसी मैथन में सेमिनार का आयोजन अपने में सुधार लाकर भ्रष्टाचार को कम कर सकेंगे : पीके माजीफोटो है 31 निरसा 4 में मंचासीन अधिकारीमैथन. डीवीसी मैथन में शनिवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह समापन के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस सेमिनार का आयोजन प्रशासनिक भवन में किया गया. मुख्य अतिथि सीबीआइ एसपी पीके माजी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement