धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस ने शुक्रवार की रात वासेपुर आरा मोड़ से गैंगस्टर फहीम खान के भांजे बंटी खान व उसके सहयोगी ऋतिक खान को दो देसी पिस्टल व पांच गोलियों के साथ गिरफ्तार किया. वे टुन्नु खान के मौसेरे भाई भोलू खान की हत्या की योजना बना रहे थे. डीएसपी डीएन बंका ने बैंक मोड़ थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को यह जानकारी दी. मौके पर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह भी मौजूद थे.
डीएसपी ने बताया कि बंटी के पास से एक गोली लोडेड पिस्टल व दो जिंदा गोली, ऋृतिक के पास से एक लोडेड गोली पिस्टल व तीन जिंदा गोली मिली है. दोनों भोलू की हत्या करने के फिराक में थे. बैंक मोड़ थानेदार ने छापामारी कर बंटी व ऋृतिक को पकड़ा है. दोनों के पास से एक-एक मोबाइल भी बरामद हुआ है. दोनों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामला दर्ज है. ऋृतिक डब्बू हत्याकांड में सजायाफ्ता भी है और अभी बेल पर है. डीएसपी ने बताया कि टुन्नु हत्याकांड में बंटी का भाई व पिता जेल में बंद है. टुन्नु के परिजनों पर गवाही से मुकरने का दबाव दिया जा रहा है. इन लोगों को शक है कि भोलू ही टुन्नु हत्याकांड में समझौता नहीं होने दे रहा है.
इसलिए भोलू की हत्या कर रास्ते से हटाना चाहता है. गत दिनों भी मुस्तफा आलम उर्फ डिक्की को गोली मारी गयी थी. ऋतिक ने योजनाबद्ध तरीके से डिक्की को गोली मारी और टुन्नु के भाइयों व बेटे के खिलाफ मामले में केस दर्ज कराया है. टुन्ना मर्डर केस में समझौता के लिए दबाव बनाने के लिए टुन्नु के भाइयों को नामजद किया गया है.
बैंक मोड़ पुलिस का कहना है कि बंटी के कहने पर ऋृतिक ने डिक्की को गोली मारी थी. डिक्की बंटी का स्टाफ है. डिक्की को तीन लाख रुपये दिये गये. डिक्की को टुन्ना के भाइयों व बेटे को नाम पुलिस को बताने को कहा गया था. ऋतिक ने पुलिस को दिये गये बयान में कहा था कि टुन्ना के भाई व बेटे उनको मारना चाहता था. डिक्की उसके साथ था जिसे गोली लग गयी. पुलिस बंटी व ऋृतिक से डिक्की गोलीकांड का राज उगलवाने में लगी है.