-केरोसिन के लिए बरवाअड्डा में हंगामाफोटो मेल में हैकैप्सन : पीडीएस दुकान के सामने हंगामा करते ग्रामीणबरवाअड्डा़ बरवाअड्डा के ग्रामीण इलाकों में राशन कार्डधारक केरोसिन नहीं मिलने से परेशान हैं. नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को खरनी पंचायत की दो पीडीएस दुकानों में जमकर हंगामा किया़ ग्रामीण रवि चौधरी ने बताया कि नये राशन कार्डधारकों को ही केरोसिन दिया जा रहा है़ पुराने कार्डधारकों को इससे वंचित कर दिया गया है. विभाग द्वारा अभी तक आधे से भी कम लोगों को नया राशन कार्ड दिया गया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चार लीटर की जगह अब नये कार्डधारकों को भी तीन लीटर केरोसिन ही दिया जा रहा है. लाल कार्ड धारकों को दो माह से चावल नहीं मिला है. इस संबंध में पीडीएस दुकान की संचालिका रीता देवी एवं चंचला देवी ने बताया कि विभाग की ओर से सिर्फ नये कार्डधारकों को ही केरोसिन देने का लिखित आदेश मिला है. एक कार्ड में तीन लीटर केरोसिन का ही आवंटन मिला है. वहीं कम आंवटन मिलने से सभी कार्डधारकों को चावल भी नहीं दिया जा सकता है. जब तक पूरा आंवटन नहीं मिलता, चावल का वितरण संभव नहीं है़ क्या है मामला : खाद्य सुरक्षा कानून लागू होने के बाद से लोगों को नया राशन कार्ड दिया गया है़ विभाग की ओर से नये कार्ड धारकों को ही राशन व केरोसिन देने का आदेश पीडीएस दुकानदारों को मिला है. इससे कई कार्डधारक केरोसिन से वंचित हो गये है़ं गोविंदपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्याम राम ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्ड वितरण किया गया़ जिन्हें कार्ड नहीं मिला है, उन्हें केरोसिन व चावल नहीं मिल पायेगा़ वैसे लोग जो संपन्न हैं और उनके नाम से राशन कार्ड बन गया है़ शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी़ वरीय पदाधिकारियों से आदेश मिलने के बाद नया कार्ड बनाया जायेगा़
-??????? ?? ??? ????????? ??? ??????
-केरोसिन के लिए बरवाअड्डा में हंगामाफोटो मेल में हैकैप्सन : पीडीएस दुकान के सामने हंगामा करते ग्रामीणबरवाअड्डा़ बरवाअड्डा के ग्रामीण इलाकों में राशन कार्डधारक केरोसिन नहीं मिलने से परेशान हैं. नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को खरनी पंचायत की दो पीडीएस दुकानों में जमकर हंगामा किया़ ग्रामीण रवि चौधरी ने बताया कि नये राशन कार्डधारकों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement