धनबाद : धनतेरस बाजार गरम होने लगा है. इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में बुकिंग शुरू हो गयी है. इस साल जोरदार बिक्री का अनुमान है. दुकानों में कलर टीवी, एलसीडी-एलक्ष्डी, होम थियेटर, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेब व एसी सज गये हैं.
कलर टीवी का कारोबार लगातार घट रहा है, वहीं एलसीडी व एलक्ष्डी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. 32 इंच एलसीडी-एलक्ष्डी की मांग: सबसे ज्यादा मांग पैनल (एलसीडी, एलक्ष्डी व प्लाज्मा) की रहेगी. पिछले साल की तुलना में इसके कारोबार में 15 प्रतिशत तेजी का अनुमान है.
इस साल धनबाद में दस हजार पैनल बिकने की उम्मीद कंपनियों को है. 32 इंच की एलसीडी-एलक्ष्डी की मांग इस बार सबसे ज्यादा होने की उम्मीद है.
स्क्रैच करो कैश बैक पाओ : एलजी कंपनी की ओर से स्क्रैच कार्ड का ऑफर है. एलक्ष्डी की खरीदारी पर 200 से लेकर 9999 रुपये का कैश बैक ऑफर है. इसके अलावा शोरूम की ओर से भी गिफ्ट है. सैमसंग ने एलक्ष्डी पर एक सौ रुपये से एक हजार तक कैश बैक का ऑफर रखा है. इसके अलावा शोरूम की ओर से गिफ्ट ऑफर है.