धनबाद: गोल्फ ग्राउंड में लगा दो दिवसीय रोजगार मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया. दूसरे दिन शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में बेरोजगार जुटे. हालांकि, हो रही बूंदाबांदी के कारण दोपहर तक मैदान लगभग खाली हो गया. यही नहीं बारिश के कारण मेले में आये नियोजकों के प्रतिनिधि एवं विभागीय कर्मचारी भी परेशान रहे. लगभग साढ़े तीन बजे तक ज्यादातर स्टॉल भी खाली हो गये.
दूसरे दिन बिग बाजार एवं धनबाद पब्लिक स्कूल ने भी अपना स्टॉल लगाया था. मेले के दूसरे दिन 1,873 बेरोजगारों का चयन किया गया. सहायक निदेशक दशरथ अंबुज ने बताया कि 365 अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्टेड भी हुए हैं, जिनका चयन प्रैक्टिकल एवं साक्षात्कार के बाद होगा. इस तरह विभाग के अनुसार दो दिनों के मेले में कुल 3,469 अभ्यर्थी चयनित हुए, जबकि विभाग ने 6,497 रिक्तियों का दावा किया था.
इन स्टॉलों में भी जुटे अभ्यर्थी : रोजगार मेले में ग्रामीण विकास विभाग, श्रम एवं नियोजन के साथ साथ कई एनजीओ ने भी अपने स्टॉल लगाये थे. श्रम विभाग ने दूसरे दिन भी साइकिल एवं सिलाई मशीन का वितरण किया.