धनबाद. प्रारंभिक स्कूलों में हो रही शिक्षक नियुक्ति की चौथी औपबंधिक मेधा सूची शुक्रवार को जारी हो गयी. सूची को वेबसाइट www.dhanbad.nic.in पर देखा जा सकता है.
सूची पहली-पांचवीं कक्षा (इंटर प्रशिक्षित) एवं छठी-आठवीं कक्षा (स्नातक प्रशिक्षित) दोनों की है. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को फोन कर भी काउंसलिंग की सूचना दी जा रही है. काउंसलिंग डीएसइ कार्यालय में सुबह 10:30 बजे से शाम पांच बजे तक होगी. स्नातक प्रशिक्षित की काउंसलिंग 26 अक्तूबर एवं इंटर प्रशिक्षित की 28 अक्तूबर को होगी.
सूची में नाम : चौथी सूची में स्नातक प्रशिक्षित में गैर पारा में 60 एवं पारा में 59 अभ्यर्थियों के नाम हैं. वहीं इंटर प्रशिक्षित में गैर पारा में 165 एवं पारा में 187 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं. इस तरह स्नातक प्रशिक्षित में 119 व इंटर प्रशिक्षित में 352 नाम हैं.