7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसएम में कांसेटो-13 आज से

धनबाद: आइएसएम में टेक्नो- मैनेजमेंट उत्सव कांसेटो-13 का उद्घाटन गुरुवार को होगा. हालांकि कार्यक्रम शुक्रवार से होंगे. इसके लिए गोल्डेन जुबली व पेनमेन सभागार को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. उत्सव में आइआइटी पटना, एनआइटी दुर्गापुर समेत देश के कई रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज हिस्सा ले रहे हैं. जानकारी इवेंट को-ऑर्डिनेटर कुशाग्र भारद्वाज ने दी. […]

धनबाद: आइएसएम में टेक्नो- मैनेजमेंट उत्सव कांसेटो-13 का उद्घाटन गुरुवार को होगा. हालांकि कार्यक्रम शुक्रवार से होंगे. इसके लिए गोल्डेन जुबली व पेनमेन सभागार को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. उत्सव में आइआइटी पटना, एनआइटी दुर्गापुर समेत देश के कई रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज हिस्सा ले रहे हैं. जानकारी इवेंट को-ऑर्डिनेटर कुशाग्र भारद्वाज ने दी.

एक हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे : कांसेटो में एक हजार प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. 70 से ज्यादा इवेंट होंगे. इनमें रोबोटिक्स, डिजाइनिंग, क्विज, बिजनेस क्वीज व गेस्ट लेक्चर शामिल हैं. उत्सव 27 अक्तूबर तक चलेगा. उद्घाटन डीसी प्रशांत कुमार, डीजीएमएस डीजी राहुल गुहा व टिस्को झरिया डिवीजन के जीएम संजय कुमार सिंह संयुक्त रूप से करेंगे.

एक हजार से ज्यादा छात्रों की भागीदारी : उत्सव में एक हजार से ज्यादा छात्रों की भागीदारी होगी. यह पूरी तरह टेक्नो- मैनेजमेंट उत्सव है.को-ऑर्डिनेटर प्रो.पीके साधु, फैकल्टी इंचार्ज प्रो. धीरज कुमार है. इवेंट को-ऑर्डिनेटर कुशाग्र भारद्वाज, आकाश आनंद, शशांक रंजन, राशीद, मैत्रीय देसाई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें