Advertisement
मेला में छेड़खानी की तो खैर नहीं
धनबाद : शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा के लिए महिला पुलिस ने भी तैयारी कर ली है. मनचलों को सबक सिखाने और मेला में बिछड़े बच्चे को उसके परिवार से मिलाने के लिए शनिवार को महिला थाना में बैठक हुई. बैठक में सीडब्ल्यूसी के सदस्य, स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट के सदस्य, चाइल्ड लाइन के सदस्य शामिल हुए. […]
धनबाद : शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा के लिए महिला पुलिस ने भी तैयारी कर ली है. मनचलों को सबक सिखाने और मेला में बिछड़े बच्चे को उसके परिवार से मिलाने के लिए शनिवार को महिला थाना में बैठक हुई. बैठक में सीडब्ल्यूसी के सदस्य, स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट के सदस्य, चाइल्ड लाइन के सदस्य शामिल हुए.
इव टीजिंग की करें शिकायत : पूजा में इव टीजिंग को रोकने के लिए पांच सदस्यीय टीम बनायी गयी है. टीम में महिला थाना प्रभारी अगुस्टिना लकड़ा, मंजू देवी, नंदिनी कुमारी पुलिस केंद्र, बबीता कुमारी, स्ट्रेला टोप्पो अभियोजन कोषांग, सतीश सिंह धनबाद शामिल हैं. ये टीम पेट्रोलिंग करती रहेगी ताकि अगर कोई मामला होता है तो तुरंत कार्रवाई की जा सके.
पंडालों में महिला पुलिस रहेगी तैनात : शहर के प्रसिद्ध पूजा पंडालों में महिला पुलिस तैनात रहेगी. छेड़खानी करनेवालों और कमेंट्स करनेवालों से सख्ती से निबटा जायेगा. छेड़खानी करते पकड़ाये मनचलों को पुलिस की निगरानी में मेला समाप्ति तक रखा जायेगा.
बच्चों पर रहेगी नजर : सीडब्ल्यूसी के सदस्य शंकर रवानी, स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट के प्रदीप पांडे, चाइल्ड प्रोट्रेक्शन ऑफिसर आनंद कुमार, चाइल्ड लाइन के शंकर नापित मेला घूमने आये बच्चों पर नजर रखेंगे. मेला घूमते अगर कोई बच्चा अपने परिवार से बिछड़ जाता है तो उस बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर उसके परिजनों को सौंपा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement