धनबाद: प्रभात खबर खरीदारी उत्सव में सोमवार को शांति भवन बैंक मोड़ में दूसरा ड्रा हुआ. दुकानदार व ग्राहकों की मौजूदगी में ड्रा किया गया. प्रथम लकी विजेता छोटू कुमार दास को टेबलेट(पीसी), द्वितीय सीताराम महतो को डिजिटल कैमरा व तृतीय सौरव केशरी को डीवीडी निकला.
छह अन्य लकी विजेता को कॉफी मेकर, सैंडविच मेकर व टोस्टर सहित कई आकर्षक उपहार निकले. प्रभात खबर खरीदारी उत्सव का दो और ड्रा होगा. लकी ड्रा समारोह में अलंकार ज्वेलर्स के संचालक संजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, ग्राहक दिनेश कुमार, गौरव व अमित सहित बड़ी संख्या में ग्राहक मौजूद थे.
खरीदारी उत्सव में कैसे हों शामिल : प्रभात खबर का खरीदारी उत्सव 01 अक्तूबर से चल रहा है. त्योहारों पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए प्रभात खबर इनाम जीतने का अवसर प्रदान कर रहा है. इस योजना के तहत ग्राहकों को हर खरीदारी पर ड्रा कूपन दिया जा रहा है. संबंधित दुकानों में प्रभात खबर का कूपन उपलब्ध है. आपको बस इतना करना है कि कूपन को भर कर संबंधित दुकान में बने ड्राप बॉक्स में डाल देना है. इसमें लकी विजेता को पुरस्कृत किया जायेगा. यह उत्सव 10 नवंबर तक चलेगा. स्कूटी, एलसीडी, वाशिंग मशीन, मोबाइल सहित ढेरों इनाम हैं. कपड़े, जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद, फर्नीचर आदि की खरीदारी कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.