धनबाद: धनबाद थानांतर्गत विशुनपुर क्षेत्र की 13 साल की एक बच्ची के साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म किया. पुलिस में शिकायत की गयी है. अारोपी उमेश राजवार, मिथुन राजवार व सुनील राजवार पर दुष्कर्म का आरोप है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
क्या है मामला
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता घर से बाहर गये हुए थे. 8 अक्तूबर की शाम सात बजे वह शौच करने के लिए घर से बाहर निकली. पहले से ताक लगाये उमेश, मिथुन व सुनील उसे पकड़ कर झाड़ी में ले गये. मिथुन व सुनील ने उसे पकड़ लिया और उमेश ने उसका बलात्कार किया.
घटना के बाद वह घर गयी और अपनी मां को पूरी घटना बतायी. लेकिन पिता के घर में नहीं रहने के कारण उसकी मां थाना नहीं गयी. शनिवार को उसके पिता घर आये और पूरी घटना की जानकारी ली. उसके बाद रविवार को बेटी व परिजन के साथ धनबाद थाना आकर तीनों युवकों के खिलाफ शिकायत की. लड़की आठवीं की छात्रा है. पिता सरकारी मुलाजिम बताये जाते हैं.