धनबाद. फहीम खान के भांजे बंटी ने आरोप लगाया है कि टुन्ना हत्याकांड में मेरे भाई व पिता को झूठा केस में फंसा दिया गया. मरहूम टुन्ना की बेटी की शादी थी तो उन लोगों ने हम लोगों के पक्ष में गवाही देने के नाम पर दस लाख रुपया लिया था. लेकिन उसके बाद भी गवाही नहीं दी. अब ये लोग और ज्यादा रुपये की मांग कर रहे हैं.
बंटी ने अपने घर पर वासेपुर में मंगलवार को पत्रकारों की मौजूदगी में यह आरोप लगाया. बंटी ने आरोप लगाया है कि पुलिस डिक्की हत्यकांड में नामजद लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. फहीम खान से कोई विवाद नहीं है.
फहीम बॉस की कुरसी कोई नहीं ले सकता है. टुन्ना के परिजन से खतरा है. सनद हो कि बंटी के पिता व दो भाई टुन्ना हत्यकांड में एक वर्ष से ज्यादा समय से जेल में है. दो दिन पहले डिक्की नाम युवक को गोली मारने के मामले में टुन्ना के परिजनों पर केस दर्ज कराया गया है. डिक्की बंटी का स्टाफ है.