Advertisement
आरोपित पत्नी मुनीता के खिलाफ वारंट जारी
धनबाद: मनइटांड़ निवासी दीपक कुमार वर्मा हत्याकांड में मंगलवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अंबुजनाथ की अदालत में फैसले की तारीख थी. लेकिन आरोपी मुनीता देवी अदालत में अपनी हाजिरी देकर गायब हो गयी. वह फैसले के वक्त अदालत में उपस्थित नहीं हुई. तब अदालत ने उसके बंधपत्र को रद्द कर उसके खिलाफ गैर […]
धनबाद: मनइटांड़ निवासी दीपक कुमार वर्मा हत्याकांड में मंगलवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अंबुजनाथ की अदालत में फैसले की तारीख थी. लेकिन आरोपी मुनीता देवी अदालत में अपनी हाजिरी देकर गायब हो गयी. वह फैसले के वक्त अदालत में उपस्थित नहीं हुई. तब अदालत ने उसके बंधपत्र को रद्द कर उसके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी करने का आदेश दिया. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में बंद आरोपी शहजाद कुरैशी को जेल से अदालत में उपस्थापन कराया. अदालत ने उपस्थिति के लिए अगली तिथि 6 अक्तूबर 15 मुकरर्र कर दी.
क्या है मामला : दीपक कुमार वर्मा अपनी पत्नी मुनीता देवी को लाने के लिए अपनी ससुराल गिरिडीह जिले के शीतलपुर गांव गया था. 28 मई 14 को उसकी पत्नी बस पर सवार होकर धनबाद के लिए चली. पति दीपक अपने 9 वर्षीय पुत्र ऋशु को लेकर बाइक से निकला. टुंडी में दीपक की हत्या कर दी गयी. टुंडी पुलिस ने पाया कि मुनीता का प्रेम प्रसंग झरिया के शाहजाद कुरैशी के साथ था. दोनों ने मिलकर दीपक की हत्या करा दी.
महिला रेलकर्मी के हत्यारे को उम्रकैद
महिला रेलकर्मी बलियापुर कारीटांड़ की श्यामली देवी की हत्या में मंगलवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश ग्यारह सचींद्र कुमार पांडेय की अदालत ने जेल में बंद खोखरा पहाड़ी कालूबथान निवासी श्रीपति गोप को भादवि की धारा 302 में दोषी पाकर उम्रकैद व पचास हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी. वहीं अदालत ने आरोपी को भादवि की धारा 201 में भी दोषी पाकर तीन वर्ष की कैद व पांच हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी. दोनों सजा एक साथ चलेगी. अदालत ने सजायाप्ता को जेल भेज दिया. सजा सुनाये जाने के वक्त एपीपी ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह अदालत में मौजूद थे. अदालत ने 22 सितंबर 15 को आरोपी को दोनों धाराओं में दोषी करार दिया था.
…और इधर मुनीता को पीएमसीएच ले जाया गया
हत्याकांड में फंसाने का आरोप लगा टुंडी थाना प्रभारी के खिलाफ रणधीर वर्मा चौक पर आमरण अनशन पर बैठी दीपक वर्मा की विधवा मुनीता देवी को स्वास्थ्य विभाग की टीम पीएमसीएच ले गयी. मालूम हो कि मुनीता देवी 26 सितंबर को धरना पर बैठी और उसके ठीक दो दिन बाद सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठ गयी थी. आज दूसरा दिन था. मुनीता का आरोप है कि थाना प्रभारी दिनेश कुमार उसे हवश का शिकार बनाना चाहते थे. सफल नहीं हुए तो पति की हत्या के आरोप में जेल भिजवा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement