19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोधर में पीएन और नीरज समर्थक भिड़े, फायरिंग

केंदुआ. केंदुआडीह थानांतर्गत गोधर 14 नंबर में सोमवार को पूर्वाह्न नौ बजे सांसद पीएन सिंह और जमसं नेता नीरज सिंह के समर्थकों में हिंसक झड़प हुई. दोनों ओर से ताबड़तोड़ सोलह-सत्रह चक्र गोलियां चलीं. तीन लोग घायल हुए. नीरज समर्थक दशरथ राम के पांव में गोली लगी है. उसे पीएमसीएच में भरती कराया गया है. […]

केंदुआ. केंदुआडीह थानांतर्गत गोधर 14 नंबर में सोमवार को पूर्वाह्न नौ बजे सांसद पीएन सिंह और जमसं नेता नीरज सिंह के समर्थकों में हिंसक झड़प हुई. दोनों ओर से ताबड़तोड़ सोलह-सत्रह चक्र गोलियां चलीं. तीन लोग घायल हुए. नीरज समर्थक दशरथ राम के पांव में गोली लगी है. उसे पीएमसीएच में भरती कराया गया है. लगभग आधा घंटा तक इलाका रणक्षेत्र में तब्दील था. बाद में पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया. घटनास्थल से पुलिस ने बारह बोर का एक लोडेड कट्टा बरामद किया है. घटना का कारण स्थानीय कोल डंप में वर्चस्व कायम करना बताया जाता है.
आज शुरू होनी थी लोडिंग : बीसीसीएल प्रबंधन ने तय किया था कि सोमवार को कोल डंप में लोडिंग शुरू की जायेगी. लेकिन ऐन मौके पर पुलिस ने पुराने विवाद का हवाला देकर इसे स्थगित करने का आग्रह किया. प्रबंधन राजी हो गया. लेकिन मजदूरों तक यह सूचना नहीं पहुंची. सुबह से काम शुरू करने के इरादे से जमसं (बच्चा गुट) के बैनर तले नीरज समर्थक मजदूर दर्जनों की संख्या में गोधर कांटा के सामने जुटे थे. इनमें राजा यादव, सुधीर राम, राज कुमार राजभर, कटिमन राम, माणिक चंद्र ढाही मुख्य हैं.
गोधर में पीएन और
कई लोग हाथों में लाठी-फराटी लिए हुए थे. उधर पूर्वाह्न नौ बजे कुसुंडा की तरफ से सांसद पीएन सिंह समर्थक शंकर विश्वास, पार्षद बेबी देवी के नेतृत्व में तीन-चार सौ लोग जुलूस लेकर पहुंचे. उनके हाथ में परंपरागत हथियार मसलन तीर-धनुष, डंडा-लाठी के अलावा भाजपा का झंडा था. जुलूस में रोशन कुमार, मिथलेश सिंह, रमेश वर्मा भी शामिल थे. यह गुट स्थानीय लोगों को कोयला लोडिंग का काम देने की मांग कर रहा है.
जैसे ही दोनों गुट गोधर 14 नंबर में आमने-सामने हुए दोनों तरफ से करीब 16-17 राउंड फायरिंग हुई. सांसद समर्थक तीर-धनुष, डंडा भी चला रहे थे. उन्हें भारी पड़ता देख नीरज समर्थक बैक फुट पर आ गये. पुलिस पहले से तैनात थी. और पुलिस बल मंगा लिया गया. 10-15 मिनट खदेड़ा-खदेड़ी चली.
ये हुए घायल
सांसद समर्थकों की तरफ से प्रेम कुमार, अमरजीत कुमार को चोट लगी. जबकि नीरज समर्थक दशरथ राम को पैर में गोली लगी. पूर्वाह्न 10 बजे स्थिति सामान्य हो गयी. सांसद समर्थक पूर्वाह्न 10 बजे चले गये. नीरज समर्थक 11 बजे हटे. 11 बजे जमसं (बच्चा गुट) नेता अरविंद सिंह पहुंचे. गोली चलाने वालों की गिरफ्तारी की मांग की.
पहले से विवाद
ट्रकों में कोयला लोडिंग को लेकर विवाद जुलाई से चल रहा है. नीरज समर्थकों का कहना है कि पहले से लोडिंग करते आ रहे हैं. हमें प्राथमिकता मिले. सांसद समर्थक स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें