Advertisement
आइसीडीएस: टुंडी, गोविंदपुर व निरसा के आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए होगी 890 पोषण सखी की बहाली
धनबाद: समेकित बाल विकास सेवाओं के तहत धनबाद के तीन प्रखंडों के अांगनबाड़ी केंद्रों के लिए 890 पोषण सखी की बहाली होगी. इसे लेकर सोमवार से प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. तीन प्रखंड टुंडी, निरसा व गोविंदपुर में पहले चरण में बहाली होगी. शेष प्रखंडों के लिए बहाली अगले वित्तीय वर्ष में होगी. इसके लिए […]
धनबाद: समेकित बाल विकास सेवाओं के तहत धनबाद के तीन प्रखंडों के अांगनबाड़ी केंद्रों के लिए 890 पोषण सखी की बहाली होगी. इसे लेकर सोमवार से प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. तीन प्रखंड टुंडी, निरसा व गोविंदपुर में पहले चरण में बहाली होगी. शेष प्रखंडों के लिए बहाली अगले वित्तीय वर्ष में होगी. इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. चयनीत पोषण सखी को तीन हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जायेगा.
क्या होंगे काम : आंगनबाड़ी केंद्रों में कई योजनाएं चल रही है. इसमें 0-6 वर्ष के बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं धात्री महिलाओं की विभिन्न प्रकार की सेवाएं जैसे पूरक पोषाहर, टीकाकरण, स्वास्थ्य सेवाएं, संदर्भ सेवाएं, पूर्व प्राथमिक शिक्षा आदि प्रदान की जाती हैं. योजनाओं में कठिनाइयों को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार ने पोषण सखी की बहाली की है. इसके लिए 75 राशि केंद्र व 25 प्रतिशत राशि राज्य को देना है.
कहां कितनी बहाली : धनबाद में 890, दुमका में 1188, गिरिडीह में 1140, चतरा में 743, कोडरमा में 212 व गोड्डा में 689 पोषण सखी की बहाली होगी. धनबाद में वित्तीय वर्ष (2015-16) में तीन प्रखंडों में बहाली होनी है. वित्तीय वर्ष (2016-17) में अन्य प्रखंडों में भी बहाली शुरू की जायेगी. टुंडी में 184, निरसा में 441 व गोविंदपुर में 265 पोषण सखी चुनी जायेंगी.
धनबाद में तीन प्रखंडों के लिए 890 पोषण सखी की बहाली करनी है. 28 सितंबर से प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए प्रखंडों से लेकर जिले में कमेटी बनायी गयी है.
प्रीति रानी, प्रभारी, डीएसडब्ल्यूओ
जानें कब क्या
28 सितंबर : बहाली की प्रक्रिया शुरू
12 से 19 अक्तूबर : ग्राम सभा का आयोजन कर आवेदनों पर अनुमोदन
28 अक्तूबर : मेधा सूची का प्रकाशन
4 नवंबर : मेधा सूची पर आपत्ति आमंत्रण
5 से 7 नवंबर : आपत्ति की जांच
10 नवंबर : अंतिम चयन की सूची प्रकाशन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement