वहां पर टीटीई से सीट की जानकारी मांगी. किसी बात को लेकर तीन चार टीटीई ने मिलकर उनके साथ मारपीट की. आरोप है कि टिकट छीन लिया और रेलवे ट्रैक पर फेंकने की कोशिश की. उन्होंने तुरंत जीआरपी में जा कर टीटीई के खिलाफ शिकायत की और चार टीटीई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. लेकिन उसके बाद भी आज तक कार्रवाई के लिए वह चक्कर लगा रहे है. गुप्ता ने बताया कि वह दो टीटीई को पहचानते भी हैं. सभी को धनबाद स्टेशन पर प्रतिदिन देखा जा सकता है.
नि:शक्त से मारपीट में जीआरपी नहीं कर रही कार्रवाई
धनबाद. बैंक मोड़ थाना अंर्तगत शक्ति अपार्टमेंट निवासी शारीरिक रूप से नि:शक्त उदय कुमार गुप्ता के साथ स्टेशन में मारपीट के मामले में आरोपित टीटीई पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है. न्याय के लिए वह लगातार जीआरपी थाना का चक्कर काट रहे हैं. कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर रेल डीआइजी को फैक्स कर […]
धनबाद. बैंक मोड़ थाना अंर्तगत शक्ति अपार्टमेंट निवासी शारीरिक रूप से नि:शक्त उदय कुमार गुप्ता के साथ स्टेशन में मारपीट के मामले में आरोपित टीटीई पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है. न्याय के लिए वह लगातार जीआरपी थाना का चक्कर काट रहे हैं. कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर रेल डीआइजी को फैक्स कर कार्रवाई की मांग की है.
क्या है मामला : उदय गुप्ता पेशा से व्यवसायी है. चार जून को वह गंगा-दामोदर एक्सप्रेस से पटना जाने के लिए घर से निकले थे. टिकट वेटिंग में था. वह टिकट कंफर्म करवाने व सीट के इंतजाम के लिए सीआइटी कार्यालय गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement