Advertisement
कोलकर्मी के पुत्र की डेंगू से मौत
नयी दिल्ली कॉलोनी में मिला डेंगू का लार्वा धनबाद : गोधर कोलियरी के पंप ऑपरेटर राजेश पासी के 14 वर्षीय पुत्र मन्नू कुमार की मौत सोमवार की सुबह डेंगू से हो गयी. उसे चास के मुस्कान अस्पताल में भरती कराया गया था. बुधवार को तेज बुखार होने के बाद परिजनों ने मन्नू को पहले झरिया […]
नयी दिल्ली कॉलोनी में मिला डेंगू का लार्वा
धनबाद : गोधर कोलियरी के पंप ऑपरेटर राजेश पासी के 14 वर्षीय पुत्र मन्नू कुमार की मौत सोमवार की सुबह डेंगू से हो गयी. उसे चास के मुस्कान अस्पताल में भरती कराया गया था.
बुधवार को तेज बुखार होने के बाद परिजनों ने मन्नू को पहले झरिया के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया. डेंगू से ग्रस्त पाये जाने के बाद उसे उसे मुस्कान रेफर कर दिया गया था. पुत्र की मौत के बाद पिता राजेश, माता सोनी व बड़ा बेटा सोनू का रो-रो कर बुरा हाल है.
इधर, सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम आनन-फानन में नयी दिल्ली कॉलोनी (धनसार) का निरीक्षण किया.
शहर में बढ़ने लगे मरीज, विभाग ने खड़े किये हाथ
शहर में डेंगू से पीड़ितों की संख्या लागातार बढ़ने लगी है.
पुटकी में तीन मरीज डेंगू के मिल चुके हैं. इसके अलावा धैया में दो, हीरापुर में एक मरीज मिले हैं. हीरापुर के मरीज का इलाज रांची में चल रहा है. धनसार में डेंगू के मरीज की मौत हो गयी. इधर, डेंगू के बढ़ते मामले पर स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गयी है.
जिले में डेंगू के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है. यही कारण है कि डेंगू के जो मरीज चिन्हित हो रहे हैं, उसे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इलाज करने के बजाय दबाने में लग जाते हैं.
डेंगू को लेकर क्या है व्यवस्था
सरकारी : पीएमसीएच में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. लेकिन यहां प्लेटलेट्स के लिए ब्लड कंपोनेंट की सुविधा नहीं है. वहीं स्वास्थ्य केंद्रों में इलाइजा टेस्ट की व्यवस्था नहीं है.
निजी अस्पताल : यहां एनएस वन कीट व इलाइजा टेस्ट के लिए हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं. डेंगू की पुष्टि होने पर मरीज को इलाज के लिए बोकारो या रांची रेफर कर दिया जा रहा है.
सीएस ने नर्सिंग होम को भेजा नोटिस
डेंगू के मामले को देखते हुए सिविल सर्जन डा एके सिन्हा ने तमाम नर्सिंग होम, अस्पताल को नोटिस भेजा है.डेंगू के कोई भी केस आने पर तत्काल इसकी सूचना मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है. सीएस ने बताया कि नर्सिंग होम मरीजों की जांच कर बाहर रेफर कर दे रहे हैं. इसकी जानकारी विभाग को नहीं देते हैं.
पहले भी हुई है मौत
पिछले वर्ष मटकुरिया निवासी टीवी मिस्त्री मनोज विश्वकर्मा की मौत डेंगू से हो गयी थी. मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मामले को दबाने की कोशिश की थी, लेकिन रांची के चिकित्सकों ने डेंगू से मौत की पुष्टि की थी.
मेयर से मिले जिला मलेरिया पदाधिकारी
जिला मलेरिया पदाधिकारी डा जीसी वर्मा के नेतृत्व में एक टीम न्यू दिल्ली पहुंची. वहां कई घरों में रखे पानी की जांच की. दो जगहों पर डेंगू के मच्छर का लार्वा पाया गया है. टंकी में रखे पानी को टीम के सदस्यों ने गिरा दिया.
टीम के सदस्यों ने आसपास डीटीटी का छिड़काव किया. इसके बाद फॉगिंग के लिए नगर निगम के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल से मुलाकात की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement