आनंद के पिता महेश वर्मा साइकिल से फेरी करते हैं. महेश के अनुसार पिछले दो दिनों से आनंद को बुखार एवं शरीर में दर्द की शिकायत थी. स्थानीय चिकित्सकों को दिखाने के बाद दवा खाने के 7-8 घंटा बाद पुन: बुखार आ रहा था.
शुक्रवार की सुबह धनबाद के सरायढेला स्थित एक प्रतिष्ठित नर्सिंग होम में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद डेंगू पॉजिटिव पाया. रक्त में प्लेटलेट्स की मात्रा काम होने के बाद उसे आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए परिजन बोकरो ले गये. महेश के दो पुत्रों में आनंद छोटा है, जो यूकेजी का छात्र है. विदित हो कि 25 अगस्त को डेंगू पॉजिटिव के मरीज के रूप में भागाबांध कसियाटांड़ निवासी रामजी गोप (33) भी बोकारो में इलाज के लिए भरती हुआ था, जो फिलहाल अपने घर में स्वास्थ्य लाभ कर रहा है.