Advertisement
अब होगी जन सुनवाई
धनबाद : धनबाद नगर निगम क्षेत्र से 29 गांवों को निकाल कर वापस पंचायत में शामिल करने का मामला तकनीकी अड़चन में फंस गया है. अब इसके लिए प्रभावित इलाकों में जन सुनवाई होगी. शनिवार को डीसी केएन झा की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई बैठक में सीपी ग्राम,जन संवाद तथा सूचना का अधिकार एवं […]
धनबाद : धनबाद नगर निगम क्षेत्र से 29 गांवों को निकाल कर वापस पंचायत में शामिल करने का मामला तकनीकी अड़चन में फंस गया है. अब इसके लिए प्रभावित इलाकों में जन सुनवाई होगी. शनिवार को डीसी केएन झा की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई बैठक में सीपी ग्राम,जन संवाद तथा सूचना का अधिकार एवं सेवा का अधिकार अधिनियम की समीक्षा की गयी.
बैठक में नगर निगम के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 29 गांव जो कि निगम से निकल कर पंचायत में जाना चाहते हैं के दावों की जांच के लिए गठित कमेटी ने पाया कि इन सभी गांव में ग्रामीण परिवेश नहीं है.
इन गांवों की 90} आबादी कृषि पर निर्भर नहीं है. इस आशय का प्रतिवेदन भेजा जा चुका है. बताया कि मामले को ले विस में भी सवाल उठा है. इसलिए इन क्षेत्रों में जन सुनवाई का कार्यक्रम तय किया गया है. जल्द ही जन सुनवाई होगी.
लंबित मामलों का करें निष्पादन
बैठक में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को सीपी ग्राम तथा धनबाद के सभी लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही सूचना का अधिकार के तहत प्राप्त प्रतिवेदन का ससमय जवाब देने का निर्देश दिया.
बैठक में अपर समाहर्ता आपूर्ति के द्वारा बताया गया कि राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम/नियमावली के संबंध में विधायक विरंची नारायण द्वारा पूछे गये सवाल के संबंध में कई विभागों से प्रतिवेदन नहीं मिला है.
धनबाद : धनबाद क्लब में शनिवार को सावन उतरा. हर तरफ सावन की खुशियां थी. प्रोग्राम का ड्रेस कोड ग्रीन एंड येलो था. अधिकतर महिलाएं हरे या पीले रंग के कपड़ों में थीं. शुरुआत मुख्य अतिथि मनु झा, विशिष्ट अतिथि मेधना बंसल, प्रोग्राम की प्रोजेक्ट चेयरमैन रीता चावड़ा एवं रीना पूर्वे ने दीप प्रज्वलित कर किया.
अपने संबोधन में श्रीमती झा ने कहा : मुङो यहां आकर काफी खुशी महसूस हो रही. बच्चियां, किशोरियां और महिलाएं सभी उत्साहित होकर परफार्म कर रही हैं.
सावन की सबों को हार्दिक बधाई. श्रीमती बंसल ने कहा आज की शाम यकीनन महिलाओं के नाम है. महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए कराये जा रहे कार्यक्रम का हिस्सा बन गौरवान्वित हूं. कानन, वंदना, जाहन्वी, दीक्षा, अंशू, जोया ने वेलकम डांस किया.
बरनाली, ज्योति, पूजा, ऋतु, शिल्पा ने ‘ मन क्यूं बहका रे बहका आधी रात को’ गीत पर मोहक प्रस्तुति दी. बरनाली, शिल्पा, पूजा, सुनीता,ममता, सरला, टिशा, तनिष्का, सॉल्वी, कवलीन की टीम ने रात अकेली है बूझ गये दीये.., चुरा लिया है तुमने जो दिल को.., पिया तू अब तो आजा.., ये मेरा दिल प्यार का दीवाना.., लैला मैं लैला ऐसी मैं लैला..गीत पर नृत्य कर सबों को ताल मिलाने के लिए आमंत्रित किया. किशोरियों ने ‘मैणु यार न मिले तो मर जांवा’ गीत पर नृत्य किया.
मंच का संचलान समिता परमार, तेजल देसाई, अंशुल नरूला एवं धन्यवाद ज्ञापन रीता चावड़ा ने किया. कोलकाता के कोरियोग्राफर सत्यजीत रे एवं देवोजीत ने कार्यक्रम की तैयारी करायी.
ये भी थीं उपस्थित : उपायुक्त की मां कामेश्वरी देवी, सुमीता मूंदड़ा, हेमा प्रूथी, मैरेन मुखर्जी, सीमा प्रिया, इंदिरा प्रसाद, सीता पारकरिया, सोनल संधवी, संचिता साव, माधुरी चावड़ा एवं अन्य सदस्यगण.
लगे थे स्टॉल : सावनोत्सव में मेला भी लगा था. कीचेन गुड्स, होम डेकोरेटिव आइटम, राखियां, फैंसी एनवेलप, लेदर गुड्स, ड्रेस मैट्रेरियल एवं लजीज व्यंजन से स्टॉल सजाया गया था.
डॉली बनी सावन क्वीन
सावन क्वीन प्रतियोगिता में पांच प्रतिभागियों ने शिरकत की. डॉली सचदेवा को सावन क्वीन चुना गया. प्रेरणा कृष्णानी रनर, पायल गंडोत्र तीसरे स्थान व पूजा चौथे स्थान पर रही. जजमेंट मनु झा एवं मेघना बंसल ने दिया.
और शांति देवी बनी शैन बेबी
मौजूदा समय में हर हाथ में मोबाइल और वाहट्स एप पर हर पल की जानकारी हर पर्सन चाहता है. बुजुर्ग महिला शांति देवी बहुत चाव से बेटे की शादी करती है. बहू को मोबाइल से चिपके देख खुद भी मोबाइल हैंडल करना सीखती हैं. मोबाइल से जुड़ने के बाद शांति देवी मॉड बन जाती हैं.
शांति देवी शैन बेबी के नाम से जानी जाती है. शांति देवी का किरदार अंशुल नरूला और बहू का किरदार शैली ने निभाया. नीना छाबड़ा ने आगंतुकों का स्वागत किया. कार्यक्रम में गेम शो कराया गया. समिता परमार एवं सोनु जैन ने गेम कराया.
इन लोगों ने किया परफॉर्म
यश, टिया, उत्तराबी, हर्ष, गर्व, नील, निलिशा, तृषा, अन्वी, जॉय, अन्वेषा, करमन, रोहण, जाहन्वी, दीक्षा, अंशा, जोया, टिशा, तनिष्का, शैलवी, कवलीन, रिया, कानन, वंदना, बरनाली, ज्योति, पूजा, रीतु, शिल्पा, सुनीता, गुरदीप, ममता, सरला, अंशुल, शैली आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement