Advertisement
बीसीसीएल के सीएमडी डॉ लाहिड़ी का इस्तीफा!
धनबाद : बीसीसीएल के सीएमडी डॉ टीके लाहिड़ी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यह खबर बुधवार को बीसीसीएल मुख्यालय में चर्चा का विषय बनी रही. हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इस संबंध में कई अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर इस्तीफे की खबर को सही बताया. […]
धनबाद : बीसीसीएल के सीएमडी डॉ टीके लाहिड़ी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यह खबर बुधवार को बीसीसीएल मुख्यालय में चर्चा का विषय बनी रही. हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
इस संबंध में कई अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर इस्तीफे की खबर को सही बताया. डॉ लाहिड़ी से संपर्क करने की कई बार कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया. यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि इस्तीफा मंजूर हुआ है या नहीं.
जानकारी मिली है कि डॉ लाहिड़ी की एक्सटेंशन अपील को कोयला मंत्रलय से अब तक हरी झंडी नहीं मिली है. इस्तीफे को उसी से जोड़ कर देखा जा रहा है. डॉ लाहिड़ी एक नवंबर 2008 से कंपनी में सीएमडी हैं. पांच साल तक सेवा देने के बाद नवंबर 2013 से वह एक्सटेंशन पर चल रहे थे. उन्हें कई बार एक्सटेंशन मिला. अंतिम एक्सटेंशन उन्हें जुलाई 2014 में मिला.
इस दौरान बीसीसीएल को बीआइएफआर से बाहर आने की घोषणा की गयी. कंपनी को मिनी रत्न का दर्जा मिला. बीसीसीएल के कई अधिकारियों ने संपर्क करने पर कहा कि उन्हें इस्तीफे की सूचना है, लेकिन आधिकारिक रूप से वह कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं. एक-दो दिन में मामला खुद स्पष्ट हो जायेगा. कहा जा रहा है कि इस्तीफा कोयला भवन से फैक्स किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement