इसके अलावा रोटरी क्लब ऑफ धनबाद की ओर से पीड़िता को 31 हजार रुपये की भी मदद की गयी है. जीवन ज्योति संस्थान में रविवार को रोटरी क्लब की एनुअल जेनरल मीटिंग थी. मौके पर मुख्य अतिथि मेघना बंसल ने संस्थान के कार्यो को सराहा. इस दौरान अतुल डोकानिया के नेतृत्व में क्लब की ओर से निशा के इलाज के लिए चेक प्रदान किया गया. कार्यक्रम में संस्थान सचिव सुरेंद्र पसारी ने वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की. मौके पर प्राचार्या अपर्णा दास, राजन गंडोत्र, गगन दुदानी, संजय खेमका, विरेश दोशी, संदीप नारंग, केयूर ठक्कर, मीनाक्षी खेमका आदि मौजूद थीं.
BREAKING NEWS
कैंसर पीड़ित बच्ची को मिल रही मदद
धनबाद: आंखों के कैंसर से पीड़ित बच्ची निशा कुमारी की मदद को अब कई हाथ आगे आ रहे हैं. सूर्यदेव सिंह फाउंडेशन की ओर से निशा के पिता को आर्थिक मदद की गयी है. श्रीश्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम की एडमिनिस्ट्रेटर किरण सिंह की बेटी गुण ने 35 हजार रुपये का चेक दिया. इसके अलावा […]
धनबाद: आंखों के कैंसर से पीड़ित बच्ची निशा कुमारी की मदद को अब कई हाथ आगे आ रहे हैं. सूर्यदेव सिंह फाउंडेशन की ओर से निशा के पिता को आर्थिक मदद की गयी है. श्रीश्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम की एडमिनिस्ट्रेटर किरण सिंह की बेटी गुण ने 35 हजार रुपये का चेक दिया.
सूचना है कि बच्ची के रविवार की रात शक्तिपूंज एक्सप्रेस से कोलकाता ले जाया गया. वहां से परिजन उसे लेकर हैदराबाद रवाना होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement