झरिया: डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह द्वारा बिहार बिल्डिंग में आने की चेतावनी देने के बाद मंगलवार को वहां हाइ वोल्टेज ड्रामा चला. वहां पुलिस का पहरा लगा दिया गया था. झरिया पुलिस सुबह 10.30 बजे पहुंची और आने जाने-वाले वाहनों की चेकिंग करती रही. जब एकलव्य नहीं पहुंचे तो सबकुछ शांति समझ कर पुलिस शाम छह बजे चली गयी. विधायक संजीव सिंह के समर्थक भी वहां जुटे रहे. संबंधित दुकानदार आये तो जरूर, लेकिन दुकान नहीं खोल सके. वे सभी दहशत में थे. विधायक समर्थकों ने उन्हें समझाया कि यहां कोई आने वाला नहीं है.
आप लोग अपनी-अपनी दुकानें खोलें. उसके बाद सभी दुकानें खुल गयीं. हालांकि सड़क से गुजरने वाली चमचमाती स्कॉर्पियों को देख दुकानदार सहम जाते थे.
इस संबंध में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह से राय जानने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. जानकारी हो कि आधा दर्जन दुकानों पर मालिकाना हक के लिए शनिवार को डिप्टी मेयर बिहार बिल्डिंग पहुंचे थे. दुकानों की मरम्मत व नया शटर लगाने पर आसपास के लोगों से पूछताछ की थी. कहा था कि यह विवादित स्थल है. कोर्ट में मामला लंबित है. अगर कोई दुकानदार कानून का उल्लंघन करेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी. मंगलवार को आऊंगा. कोई भी दुकानदार दिखाई नहीं देना चाहिए.