Advertisement
वर्चस्व को ले ऐना में रात को बमबाजी, दहशत
बस्ताकोला : वर्चस्व को लेकर कुसुंडा एरिया के ऐना फायर प्रोजेक्ट के डीइ पेच में शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधियों द्वारा पांच बम फेकें गये. उनमें दो बमों का विस्फोट हुआ और तीन बम मिस कर गये. इससे परियोजना में काम कर रहे कर्मियों में भगदड़ मज गयी. मामले की सूचना पर झरिया पुलिस […]
बस्ताकोला : वर्चस्व को लेकर कुसुंडा एरिया के ऐना फायर प्रोजेक्ट के डीइ पेच में शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधियों द्वारा पांच बम फेकें गये. उनमें दो बमों का विस्फोट हुआ और तीन बम मिस कर गये. इससे परियोजना में काम कर रहे कर्मियों में भगदड़ मज गयी.
मामले की सूचना पर झरिया पुलिस पहुंची व घटनास्थल से तीन जिंदा बम बरामद किये. समाचार लिखे जाने तक सिंदरी डीएसपी विकास पांडेय खुद कैंप किये हुए थे.
बताते हैं कि तीन दिन पूर्व आरके ट्रांसपोर्ट कंपनी ने परियोजना स्थल शेड निर्माण कार्य शुरू किया था. दो दिन पहले परियोजना में कंपनी द्वारा मशीन लायी जा रही थी, जिसे दबंग लोगों ने रोक दिया था. कर्मियों के साथ मारपीट भी की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement