मौके पर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रभारी भैया पवार, सह प्रभारी दीपक मिश्र, युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह व कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह विशेष रूप से मौजूद थे. युवक कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद देश में पहली बार ऐसा है कि सत्ता में शामिल किसी दल के अधिकांश बड़े नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार में शामिल केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उन्हें बचाने में लगे हैं. पीएम खामोश होकर विदेश दौरा में लगे हुए हैं. युवक कांग्रेस ने पार्टी सुप्रीमो सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ शंखनाद कर दिया है. जन अदालत ने भ्रष्टाचार में शामिल नेताओं को फांसी की सजा सुनायी गयी है. इस अवसर पर मंटू दास, हुमायू रजा, संतोष सिंह, योगेंद्र सिंह योगी, योगेश्वर सिंह यादव, रवींद्र वर्मा, नवीन सिंह, कुमार संभव सिंह, अशोक वर्णवाल, बलवंत मिश्र, संजय कुमार वर्मा, अशोक मोदक, देव शर्मा, महावीर महतो, सुशील माणिकपुरी, ए हसान खान, राजेश सिंह समेत अन्य मौजूद बताये गये हैं.
जमादार का वेतन भी बंद है. बार-बार चेतावनी के बावजूद वह फाइनल फार्म जमा नहीं कर रहे हैं. एसपी राकेश बंसल ने बुधवार को जमादार सुबोध रजक को निलंबित कर दिया. बुधवार को पुलिस कार्यालय में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में एसपी ने लंबित, वारंट, कुर्की व कांडों की समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. वारंट कुंर्की डिपोस्जल करने व कराने में शिथिलता बरतने के आरोप में गोविंदपुर व जोड़ापोखर इंस्पेक्टर, मैथन, कालूबथान, पंचेत, चिरकुंडा, लोदना, बाघमारा व कपुरिया थानेदार को सेंसर दिया गया है. वारंट कुर्की डिपोस्जल करने व कराने में सक्रियता दिखाने वाले बैंक मोड़, महुदा , धनबाद के इंस्पेक्टर, भूली ओपी प्रभारी, धनसार व केंदुआडीह थानेदार को जीएस दिया गया है. लाल वारंट डिस्पोजल कराने वाले झरिया थानेदार को कैश रिवार्ड की अनुशंसा की गयी है. भूली व कतरास थानेदार को भी रिवार्ड दिया गया है. बैठक में सभी डीएसपी व इंस्पेक्टर मौजूद थे.