धनबाद: धनबाद में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर कोयलांचल विश्वविद्यालय निर्माण संघर्ष समिति ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन दिया. इसके पूर्व रणधीर वर्मा चौक पर समिति के संरक्षक सह विधायक समरेश सिंह ने कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय की लड़ाई चास के लिए नहीं, धनबाद के लिए छेड़ी है.
सीएम भी धनबाद के पक्ष में हैं, लेकिन सिर्फ वादा से काम नहीं चलेगा. कहा कि अगर दिसंबर से पहले विश्वविद्यालय स्थापना की घोषणा नहीं हुई तो विधानसभा पर चढ़ाई होगी. श्री सिंह ने कहा कि विवि का नाम कोयलांचल रहे या बिनोद बिहारी महतो फर्क नहीं पड़ता. कहा कि इस मामले में जगह को लेकर कोई राजनीति नहीं होगी.
बोकारो-गिरिडीह को भी लाभ : समिति के अध्यक्ष श्रीराम दुबे ने कहा कि धनबाद विश्वविद्यालय की तमाम अहर्ता रखता है. विभावि में सबसे अधिक कॉलेज यहीं हैं. यहां विवि बनने से बोकारो-गिरिडीह जिले के छात्रों को भी काफी सुविधा मिल जायेगी. सभा को बीरू आनंद सिंह, सत्येंद्र मिश्र, सरोज सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर रंजीत सिंह, रंजीत शर्मा, रुद्र प्रताप सिंह, गीता सिंह, पंकज, अफजल अंसारी, कुंदन पांडेय, प्रणव कुमार, शैलेश सोनी, नीरज महतो, ब्रजेश पाठक, रामू, सुमन ठाकुर, कन्हैया पांडेय सहित सैकड़ों समिति सदस्य व कार्यकर्ता मौजूद थे.