धनबाद: लगभग 28 वर्षो बाद ऐसे अद्भुत संयोग के साथ अक्षय तृतीया आ रही है. हालांकि अक्षय तृतीया को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कुछ लोगों का मानना है अक्षय तृतीया 12 मई को है तो कुछ लोग 13 मई को इसे मान रहे हैं.
पंडित गुणा नंद झा कहते हैं ऋषिकेश पंचाग के अनुसार अक्षय तृतीया 12 मई रविवार को सुबह 8 बज कर 7 मिनट से प्रारंभ है. रविवार होने के कारण यह सिद्ध योग होता है. आभूषण खरीदने का उत्तम दिन है. 13 मई को 10 बजकर 8 मिनट तक अक्षय तृतीया का योग है. ज्योतिष आरके पांडे के अनुसार हमारे शास्त्र में जिस तिथि का उदय होता है उसी का अस्त माना गया है.
इस परंपरा के अनुसार 13 मई को 10 बजकर 8 मिनट तक अक्षय तृतीया मान है. अक्षय का अर्थ होता है जिसका कभी नाश न हो. अ मतलब नहीं क्षय मतलब नाश जिसका नाश न हो उसे अक्षय कहते हैं. अक्षय तृतीया के दिन चल संपत्ति की खरीदारी शुभ मानी जाती है. स्वर्ण धातु सूर्य का आत्मकारक होता है, चांदी मनोकारक होता है ताम्र बल, धैर्य कारक होता है. अक्षय तृतीया में स्वर्ण की प्राथमिकता मानी जाती है. अक्षय तृतीया के दिन जीवात्मा को शुद्ध जल का दान दें. शुद्ध जल ग्रहण करें. जल में सात रंग होते हैं जो जीवन के संपूर्ण घटक प्राप्त करने में सहायक होते हैं.
ऑफर की भरमार
आभूषण बाजार सज धज कर तैयार हो गया है. ग्राहकों को लुभावने ऑफर दिये जा रहे हैं. कहीं डायमंड आभूषण पर लेबर चार्ज बिल्कुल मुफ्त है तो कहीं हॉलमार्क आभूषण पर 230 रुपये प्रति ग्राम की छूट है. कुछ आभूषण दुकानदारों ने एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दिया है. अक्षय तृतीया पर्व को कैश करने के लिए लेटेस्ट डिजाइन के आभूषण उपलब्ध कराये गये हैं.
डी-डमास, सोलीटेयर, रितूबेरी, इटनालियन जी, विक्टोरिया, कुंदन पोलकी आदि कंपनियों ने भी एक से बढ़कर एक आकर्षक डिजाइन गहने उतारे हैं. सिक्के व गिन्नी लॉट में आया है. वहीं फ्रेम में जड़ी सोने की मूर्तियां भी हैं. सर्राफा व्यवसायी गिन्नी व सोने की गिन्नी को अक्षय तृतीया पर आकर्षक पैकिंग में देने को तैयारी में जुटे हैं. एक से लेकर 20 ग्राम और इससे भी ऊपर वजन में सिक्के उपलब्ध हैं. फ्रेम में जड़ी लक्ष्मी-गणोश, हनुमान, शंकर भगवान समेत कई देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं. दीपावली के बाद अक्षय तृतीया पर सोने के सिक्के, गिन्नी व गहनों की खरीदारी खूब होती है.
अच्छे कारोबार की उम्मीद
सोना सस्ता होने से सर्राफा कारोबारियों को अक्षय तृतीया पर अच्छे बिजनेस की उम्मीद है. सोना की कीमत में गिरावट के कारण 20 दिन पहले सोने के गहनों की बिक्री खूब हुई, जिससे आइटम की रेंज कम हो गई थी. लेकिन, अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ मानने के चलते 20 दिन पहले जैसे कारोबार की उम्मीदें सर्राफा में बनी हुई है. न्यू चेतन ऑरनामेंट्स के संचालक चेतन गोयनका ने बताया कि 32 हजार प्रति दस ग्राम से घटकर सोना 27 हजार प्रति दस ग्राम हो गया है. हल्की वजन के गहनों की खूब डिमांड है. डायमंड की भी अच्छी रेंज बाजार में उपलब्ध है.