11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल स्टैंडिग कमेटी में उठा अवैध खनन का मामला

धनबाद: नयी दिल्ली में कोल स्टैंडिंग कमेटी की शुक्रवार को हुई बैठक अवैध उत्खनन व ठेका श्रमिकों के मुद्दे पर केंद्रित रही. सांसद पीएन सिंह ने इन मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाया. उन्होंने कहा- दोनों मामले बेहद संवेदनशील हैं. अवैध उत्खनन की वजह से न सिर्फ सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है, […]

धनबाद: नयी दिल्ली में कोल स्टैंडिंग कमेटी की शुक्रवार को हुई बैठक अवैध उत्खनन व ठेका श्रमिकों के मुद्दे पर केंद्रित रही. सांसद पीएन सिंह ने इन मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाया. उन्होंने कहा- दोनों मामले बेहद संवेदनशील हैं. अवैध उत्खनन की वजह से न सिर्फ सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि गरीब लोगों की जान भी जा रही है.

निरसा में भी चली जाती जान : सांसद ने हाल में निरसा की घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा-अगर स्थानीय लोगों ने पहल नहीं की होती तो निरसा के फटका क्षेत्र में भी कई लोगों की जान चली जाती. वहां अवैध खदान में उतरे लोगों की जान बड़ी मुश्किल से बचायी गयी. अगर फ टका कोलियरी लंबे अरसे से बंद पड़ी थी तो मुहाना कैसे खुला. क्या उसकी भराई नहीं की गयी. यह बड़ा सवाल है. उन्होंने ओवर बर्डेन पर भी सवाल उठाये. ओवर बर्डेन की वजह से भी हादसे हो रहे हैं.

ये मौजूद थे बैठक में : सांसद बाबूलाल मरांडी, प्रदीप बलमुचु, धीरज शाही, कोयला सचिव एसके श्रीवास्तव, कोल इंडिया चेयरमैन एस नरसिंह राव, डीटी कोल इंडिया एन कुमार और बीसीसीएल सीएमडी टीके लाहिड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें