इन लोगों पर जेआरडीए के लिए 59.91 एकड़ जमीन के अधिग्रहण और 20 करोड़ से अधिक मुआवजा भुगतान में अनियमितता कर बंदरबांट करने का आरोप है. बैंक मोड़ इंस्पेक्टर मो अलीमुद्दीन केस के अनुसंधानकर्ता बनाये गये हैं. डीएलओ की ओर से धनबाद थाना में एफआइआर के लिए दिये आवेदन में तिलाटांड़ मौजा में जमीन अधिग्रहण में बिना प्रक्रिया पूरी किये, जेआरडीए को बगैर दखल दिलाये मनमानी पूर्वक मुआवजा राशि भुगतान कर बंदरबांट का आरोप है. 15 रैयतों को जोड़ापोखर पैक्स के माध्यम से मुआवजा राशि दिलायी गयी.
Advertisement
धनबाद के दो पूर्व डीएलएओ पर केस
धनबाद: भू-अजर्न व मुआवजा घोटाला में धनबाद के पूर्व भू-अजर्न पदाधिकारी (वर्तमान में हुसैनाबाद एसडीओ)उदय कांत पाठक, रिटायर्ड भू-अजर्न पदाधिकारी लाल मोहन नायक, जोड़ापोखर पैक्स धनसार के प्रबंधक,अमीन हरीश कुमार व लिपिक अनुपमा कुमारी के खिलाफ धनबाद थाना में मंगलवार को केस दर्ज किया गया है. धनबाद के डीएलएओ नारायण विज्ञान प्रभाकर के आवेदन पर […]
धनबाद: भू-अजर्न व मुआवजा घोटाला में धनबाद के पूर्व भू-अजर्न पदाधिकारी (वर्तमान में हुसैनाबाद एसडीओ)उदय कांत पाठक, रिटायर्ड भू-अजर्न पदाधिकारी लाल मोहन नायक, जोड़ापोखर पैक्स धनसार के प्रबंधक,अमीन हरीश कुमार व लिपिक अनुपमा कुमारी के खिलाफ धनबाद थाना में मंगलवार को केस दर्ज किया गया है. धनबाद के डीएलएओ नारायण विज्ञान प्रभाकर के आवेदन पर दर्ज केस में आलोक बरियार, आलोक मेहता, अभिलाष, शंकर साव, भोला साव, जैकी लाल रतिलाल टुडू व गणोश टुडू को भी नामजद किया गया है.
राशि का बड़ा हिस्सा बिचौलियों ने रख लिया. भू-अजर्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मिलीभगत से राशि की बंदरबांट हुई. शिकायत मिलने पर डीसी ने डीआरडीए डायरेक्टर से जांच करायी, जिसमें गड़बड़ी की पुष्टि हुई थी. जांच के आधार पर डीसी ने एफआइआर का निर्देश दिया था.
तीन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
भू-अजर्न मुआवजा घोटाले में धनसार थाना में दर्ज मामले में नामजद आलोक बरियार, अनिल कुमार व विपिन कुमार राव के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement