21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसीटीइ टीम का बीएड केंद्रों का निरीक्षण शुरू

धनबाद /बस्ताकोला: नेशनल काउंसिल टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) की टीम ने मंगलवार आरएसपी कॉलेज झरिया बीएड केंद्र का निरीक्षण किया. दो सदस्यीय टीम का नेतृत्वकर्ता प्रो. प्रवीण दोषी (उदयपुर, राजस्थान)व प्रो. उत्तम कुमार जेना हैं. टीम ने भवन की कमी, सात की जगह केवल तीन शिक्षक, कंप्यूटर लैब के रूप में कॉलेज में उपयोग होने वाला […]

धनबाद /बस्ताकोला: नेशनल काउंसिल टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) की टीम ने मंगलवार आरएसपी कॉलेज झरिया बीएड केंद्र का निरीक्षण किया. दो सदस्यीय टीम का नेतृत्वकर्ता प्रो. प्रवीण दोषी (उदयपुर, राजस्थान)व प्रो. उत्तम कुमार जेना हैं. टीम ने भवन की कमी, सात की जगह केवल तीन शिक्षक, कंप्यूटर लैब के रूप में कॉलेज में उपयोग होने वाला कंप्यूटर पायी. टीम ने बीएड छात्रों, कर्मियों व शिक्षकों से अलग-अलग बात की. टीम वेतन स्टेट्स सहित अकाउंट्स रिपोर्ट की छाया प्रति साथ ले गयी.

प्रो. प्रवीण दोषी ने बताया कि चूंकि यह कॉलेज फायर एरिया में स्थित है इसलिए भवन का फिलहाल न रहना समझा जा सकता है, लेकिन केंद्र में शिक्षकों की कमी है. यहां क्वालिटी एजुकेशन की अपेक्षा नहीं की जा सकती. कहा कि निरीक्षण पूरी करने के बाद वह संबंधित रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप देंगे. मौके पर प्राचार्य डॉ. बी कुमार उपस्थित थे.

को-ऑर्डिनेटर का प्रभार छोड़ा : आरएसपी कॉलेज के बीएड को-ऑर्डिनेटर डॉ जेएन सिंह ने दो दिन पहले अपना प्रभार प्राचार्य को वापस कर दिया है. वजह विभागीय कार्य की व्यस्तता बतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें