14 वें वित्त आयोग में धनबाद नगर निगम को 380 करोड़ रुपया स्वीकृत हुआ है. 14 वें वित्त आयोग की राशि से शहर की सड़कों में एलक्ष्डी लाइट लगायी जायेगी. फिलहाल सड़कों पर जो लाइट लगी है, उसे हटा कर वार्ड के प्रत्येक मुहल्ले में लगायी जायेगी. 13 वें वित्त आयोग की तीन करोड़ की राशि से बैंक मोड़ से मटकुरिया, कॉर्मेल स्कूल रोड, बिरसा मुंडा रोड आदि जगहों पर एलक्ष्डी लाइट लगायी गयी है.
Advertisement
20 करोड़ की एलक्ष्डी लाइट लगायेगा निगम
धनबाद: शहर की सड़कें ही नहीं, गली-मुहल्ले भी रोशन होंगे. नगर विकास विभाग की रांची में पिछले दिनों हुई बैठक में धनबाद नगर निगम को 20 करोड़ की एलक्ष्डी लाइट देने पर सहमति बनी. डिप्टी नगर आयुक्त सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने बताया कि नगर विकास सचिव अजय कुमार ने मौखिक रूप से यह आदेश दिया […]
धनबाद: शहर की सड़कें ही नहीं, गली-मुहल्ले भी रोशन होंगे. नगर विकास विभाग की रांची में पिछले दिनों हुई बैठक में धनबाद नगर निगम को 20 करोड़ की एलक्ष्डी लाइट देने पर सहमति बनी. डिप्टी नगर आयुक्त सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने बताया कि नगर विकास सचिव अजय कुमार ने मौखिक रूप से यह आदेश दिया है.
कचरा प्रबंधन के लिए नयी कंपनी आयेगी
डिप्टी नगर आयुक्त सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने बताया कि कचरा प्रबंधन के लिए नयी कंपनी आयेगी. इस दिशा में काम चल रहा है. जब तक नयी कंपनी नहीं आती है, स्थानीय व्यवस्था के तहत सफाई चलेगी. प्रत्येक वार्ड में एक-एक ट्रैक्टर व लेबर देने की योजना है. 18 जून को शहर की सरकार शपथ लेगी. साफ-सफाई व अन्य योजनाओं पर नयी बोर्ड निर्णय लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement