उत्तरी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त नये मेयर एवं पार्षदों को शपथ दिलायेंगे. इसके बाद मेयर के नेतृत्व में शहर सरकार अपना काम-काज संभालेगी. फिलहाल, नगर आयुक्त ही रूटीन कार्य देखेंगे. नियमानुसार मतगणना के बाद एक माह के अंदर निकाय सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी करनी होती है.
Advertisement
निकाय चुनाव का गजट प्रकाशित: मेयर, पार्षदों को दिलायी जायेगी शपथ 19 को प्रभार संभालेगी शहर सरकार
धनबाद: धनबाद शहर की नयी सरकार 19 जून को प्रभार संभालेगी. धनबाद नगर निकाय का 26 मई को हुए चुनाव में नव निर्वाचित मेयर तथा सभी वार्ड पार्षदों के निर्वाचन संबंधी अधिसूचना सोमवार को प्रकाशित की गयी. नये मेयर एवं पार्षदों को 19 जून को शपथ दिलायी जायेगी. इसके बाद डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. […]
धनबाद: धनबाद शहर की नयी सरकार 19 जून को प्रभार संभालेगी. धनबाद नगर निकाय का 26 मई को हुए चुनाव में नव निर्वाचित मेयर तथा सभी वार्ड पार्षदों के निर्वाचन संबंधी अधिसूचना सोमवार को प्रकाशित की गयी. नये मेयर एवं पार्षदों को 19 जून को शपथ दिलायी जायेगी. इसके बाद डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. 29 मई को नगर निकाय चुनाव की मतगणना में विजयी मेयर एवं वार्ड पार्षदों का नाम आज गजट में प्रकाशित किया गया. साथ ही, राज्य निर्वाचन आयोग को पूरी अधिसूचना भेजी गयी. निर्वाचन आयोग से 19 जून को धनबाद के नये मेयर एवं पार्षदों को शपथ दिलाने की अनुमति मांगी गयी है.
डिप्टी मेयर के लिए इंतजार बढ़ा
डिप्टी मेयर का चुनाव भी 19 जून को शपथ ग्रहण के बाद होगा. शपथ के बाद पार्षदों में से ही डिप्टी मेयर के लिए नामांकन करेंगे. अगर जरूरी हुआ तो उसी दिन मतदान कराया जायेगा. जो जीतेंगे वे डिप्टी मेयर की कुरसी पर काबिज होंगे. धनबाद में सभी पार्षदों की नजर डिप्टी मेयर पद पर है. इसके लिए अलग-अलग लॉबिंग हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement