27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोलू बने चास के मेयर

नगर निकाय चुनाव. 10 जिलों के 11 निकायों में पड़े थे वोट चास : चास नगर निगम के मेयर प्रत्याशी भोलू पासवान शुक्रवार को विजयी घोषित किये गये. श्री पासवान ने निकतम प्रतिद्वंद्वी गोपाल मुरारका को 1743 मतों से पराजित किया. श्री पासवान को 7705 मत मिले, जबकि मुरारका को 5962 मत मिले. निर्वाची पदाधिकारी […]

नगर निकाय चुनाव. 10 जिलों के 11 निकायों में पड़े थे वोट
चास : चास नगर निगम के मेयर प्रत्याशी भोलू पासवान शुक्रवार को विजयी घोषित किये गये. श्री पासवान ने निकतम प्रतिद्वंद्वी गोपाल मुरारका को 1743 मतों से पराजित किया. श्री पासवान को 7705 मत मिले, जबकि मुरारका को 5962 मत मिले. निर्वाची पदाधिकारी बी महेश्वरी की देख-रेख में सुबह करीब आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हुई.
प्रथम राउंड में एहसानउल्लाह शाह बढ़त बनाने में कामयाब रहे, लेकिन इसके बाद आंकड़े बदलने लगे. छठे से आठवें राउंड में भोलू पासवान निर्णायक बढ़त लेकर जीत दर्ज करने में सफल रहे. पूर्व विधायक समरेश की पुत्रवधू परिंदा सिंह महज 3938 मत लाकर सातवें स्थान पर रही, जबकि भाजपा समर्थित प्रत्याशी अजय कुमार सिंह 3229 मतों के साथ आठवें स्थान पर रहे.
आठ राउंड में हुई मेयर के लिए मतों की गिनती : चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने मेयर पद के मतों की गिनती आठ राउंड में करायी गयी. इसके लिए 14 टेबुल लगाया गया था. वहीं दो से तीन राउंड की गिनती में वार्ड पार्षद प्रत्याशी का परिणाम घोषित किया गया.
राज्य के 10 जिलों में 11 नगर निकायों की चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो गयी है. आज हुई मतगणना के बाद नगर निकायों के कुल 229 वार्ड पार्षदों, पांच अध्यक्षों और तीन मेयर के नाम घोषित कर दिये गये.
धनबाद के नवनिर्वाचित मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को सबसे ज्यादा 93,105 वोट मिले. इसके अलावा तीन नगर निकायों के रिक्त पड़े वार्डो में भी विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की गयी. मेदिनीनगर में शिव देवी केवल 482 वोट लोकर पार्षद चुनी गयी.निकायों के मेयर पद के लिए 72 और अध्यक्ष पद के लिए 110 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. जबकि वार्ड पार्षद के 1901 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था.
हर संभव जनता के सपनों का पूरा किया जायेगा. यह जीत सामाजिक न्याय की जीत है. इस जीत को आगे ले जाना है.
यह मेरा चास के लोगों से वादा है कि घर-घर में पानी पहुंचेगा, साथ ही अनियमित विद्युत आपूर्ति की समस्या से मुक्ति दिलायी जायेगी. चास में बेहतर विधि व्यवस्था बनायी जायेगी. नया गरगा पुल निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जायेगा. साथ ही चास में नया बाई पास बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास होगा. भोलू पासवान, नवनिर्वाचित मेयर, चास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें