17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी परीक्षार्थी केके इंजीनियरिंग का शिक्षक

धनबाद / गोविंदपुर. पीके राय कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बुधवार को बीटेक की परीक्षा के दौरान पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग गोविंदपुर के सिविल ब्रांच का टीचर है. उसने केंद्राधीक्षक को अपना नाम राहुल बताया था, जबकि उसका असली नाम अमित कुमार है. वह सरोज कुमार दास नामक परीक्षार्थी की जगह पर […]

धनबाद / गोविंदपुर. पीके राय कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बुधवार को बीटेक की परीक्षा के दौरान पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग गोविंदपुर के सिविल ब्रांच का टीचर है. उसने केंद्राधीक्षक को अपना नाम राहुल बताया था, जबकि उसका असली नाम अमित कुमार है. वह सरोज कुमार दास नामक परीक्षार्थी की जगह पर सिविल सेमेस्टर सिक्स पेपर डब्ल्यूआरएफ की परीक्षा दे रहा था.
संस्थान में पास कराने का गोरखधंधा भी? : चर्चा है कि केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में गलत ढंग से पास कराने का गोरखधंधा भी चलता है. इसी धंधा के तहत संस्थान में नामांकित सरोज कुमार की परीक्षा उसी संस्थान सिविल ब्रांच का टीचर का टीचर दे रहा था. यही वजह रही कि उसे बचाने के लिए पूरा कॉलेज प्रबंधन परीक्षा केंद्र पहुंच गया था. तीन लाख के पैकेज पर पास कराने का यह ठीका तय हुआ था. फर्जी परीक्षार्थी के पकड़ाने के बाद कॉलेज की शिकायत थाना द्वारा न लेना, जालसाज परीक्षार्थी को ले जाने के लिए पुलिस का परीक्षा केंद्र न पहुंचना, टीचर की मनाही के बाद भी गार्ड के हाथ उक्त जालसाज परीक्षार्थी का भाग जाना सब कुछ एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत हुआ है. इसके लिए परीक्षा केंद्र पहुंचे केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के अधिकारियों द्वारा अच्छी राशि रकम खर्च की गयी है.
एक परीक्षार्थी निष्कासित
धनबाद. पीके राय कॉलेज परीक्षा केंद्र में गुरुवार को बीटेक सेमेस्टर आठ की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. यह जानकारी कॉलेज के सहायक परीक्षा नियंत्रक एलबी पालिवार ने दी है.
सरायढेला थाना के खिलाफ जांच शुरू
फरजी परीक्षार्थी के भाग जाने के मामले में सरायढेला थाना की निष्क्रियता के खिलाफ भी पुलिस की जांच पड़ताल शुरू हो गयी है. गुरुवार को पुलिस अधिकारियों की एक टीम पीके राय कॉलेज पहुंच कर बुधवार को हुई घटना में पुलिस की भूमिका के बारे में कॉलेज शिक्षक व कर्मियों से जानकारी ली. सभी ने एक स्वर में यह आरोप लगाया कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण जालसाज परीक्षार्थी भाग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें